क्वारंटाइन सेंटर में युवक की संदिग्ध मौत , कोरोना संदिग्ध मरीज था युवक , अचानक बिगड़ी तबियत , अस्पताल पहुंचते ही मौत , जांच के लिए शव सुरक्षित , पोस्टमार्टम होगा या नहीं सवालों के घेरे में ? कोरोना रिपोर्ट का इंतजार   

0
9

रिपोर्टर – नईम खान 

मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक शख्स की मौत हो गई | यह शख्स हाल ही में  पणे से लौटा था | अभी उसकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है | लिहाजा लाश का पोस्टमार्टम होगा या नहीं यह फ़िलहाल तय नहीं हो पाया है | शव को सुरक्षित रखा गया है | बीते दो दिनों से उसकी तबियत ख़राब थी। हालांकि प्रशासन को अभी उसके टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार है। घटना मुंगेली थाना क्षेत्र में छितापुर गाँव की है | गाँव में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में ही उसे ठहराया गया था | तबियत बिगड़ने पर मृतक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरभट्टा में कराया गया था | फिलहाल मृतक के शव को मर्च्यूरी में सील कर रख दिया गया है | जाँच रिपोर्ट के आने के बाद शव को अंतिम संस्कार लिए दिया जाएगा | 

https://youtu.be/1ldFaDdoOaQ

 इससे पहले आज बिलासपुर में भी एक कोरोना संदिग्ध की मौत हुई थी | वह भी मजदूर ही था और पुणे से अपने गाँव लौटा था | उसका इलाज सिम्स में चल रहा था | जहाँ मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ा |