राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में शासकीय महाविद्यालय छुरिया (Government College Chhuria) के प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कमरे से बदबू आने का बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची डोंगरगांव पुलिस (Dongargaon Police) ने शव बरामद किया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर एस.कुमार गौर (Professor S.Kumar Gaur) का शव कमरे से बरामद किया गया है। बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो प्रोफेसर की सड़ी गली अवस्था में लाश मिली। शव दो से तीन दिन पुरानी होने की वजह से बदबू आ रही थी। प्रोफेसर की हत्या हुई या आत्महत्या ये अभी पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या मान रही है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
