दिवाली की रात 6 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, शरीर से गायब मिले कई अंग, जाँच में जुटी पुलिस

0
9

कानपुर / उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला शहर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव का है। कल दीपावली की रात गांव के रहने वाले करन कुरील की 6 साल की बेटी श्रेया पटाखे लेने निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। घरवालों ने रात भर खोजबीन की लेकिन बच्ची नहीं मिली। वहीं आज सुबह गांव में ही बने प्रचीन भद्रकाली मंदिर के बगल में एक बच्ची के शव मिलने की सूचना परिवार को मिली। परिवार ने बच्ची की पहचान की। वहीं बच्ची का शव क्षत विक्षत हालात में था | शरीर के सभी अंग गायब मिले थे | जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में बच्ची की हत्या की गई है | हत्या के बाद से से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव निवासी करन संखवार की 6 वर्ष की बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई | इतना ही नहीं हत्यारा बच्ची के दोनों फेफड़े निकालकर ले गया। बच्ची का शव नग्न अवस्था में आज सुबह गांव के पास मिला। यह खौफनाक वारदात कल दिवाली के दिन हुआ था | पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश जारी है | पुलिस ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि बच्ची को किसी जानवर ने अपना निवाला बनाया हो। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है |

ये भी पढ़े :भिखारी DSP, वक़्त की ऐसी मार पड़ी कि अधिकारी को गुजर बसर के लिए लोगों के सामने फ़ैलाने पड़े हाथ, ठंड से ठिठुर रहे भिखारी की मदद के लिए पुलिस की गाड़ी रुकी तो अफसरों की आंखे फटी की फटी रह गई…..

उधर ग्रामीणों ने पुलिस की उस थ्योरी को खारिज कर दिया है जिसमें वह किसी जानवर के हमले की बात कह रही है। ग्रामीणों के मुताबिक यह किसी जानवर का कृत्य नहीं बल्कि तंत्र-मन्त्र के चक्कर में हत्या का मामला है। बच्ची के शरीर के अंदर के महत्वपूर्ण अंग गायब हैं। ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है। एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा |