सस्पेंस हुआ खत्म : भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीवी एंकर संजना गणेशन संग रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर , बुमराह ने खुद ट्वीट कर फैंस को दी खुशखबरी  

0
12

गोवा / भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज गोवा में टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी कर ली है। बुमराह और संजना ने एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की, जिसमें एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए हैं। बुमराह ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दो तस्वीर शेयर करते हुए दी। इस शादी को बेहद ही गुप्त रखा गया था। इसी के साथ अफवाहों पर विराम भी लग गया , और जो सस्पेंस था वो खत्म हो गया है | 

बुमराह ने शादी की तस्वीरें अपने ऑफिशियल ट्वीटर पर शेयर की और फैंस को जानकारी दी | तेज गेंदबाज ने ट्वीट किया है कि ‘प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है, प्रेम ने हमें बढ़ाया और इसलिए हम एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। आज का दिन हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं।’

कौन है संजना गणेशन ?

दरअसल 28 वर्ष की स्पोर्टस टीवी एंकर संजना गणेशन को लोग हॉट प्रेजेंटर के रूप में पहचानते हैं। वो आईपीएल की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा रही हैं और इसी वजह से वो आईपीएल के दौरान काफी चर्चित रही हैं, संजना 2019 से स्टार्स स्पोर्टस चैनल पर आईपीएल को होस्ट कर रही हैं। वो शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर की भी एंकर रही हैं, यही नहीं संजना ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का अवार्ड अपने नाम किया था।

संजना  साल 2014 में संजना मिस इंडिया स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं, इसके अलावा एमटीवी के लोकप्रिय शो स्प्लिट्स विला में भी नजर आईं थीं जहां चोटिल होने की वजह से उन्हें शो बीच में छोड़ना पड़ा था. | लेकिन इसके बाद उन्होंने आईपीएल में बतौर एंकर करना शुरू किया | 

जसप्रीत बुमराह और संजना के बीच पहली मुलाकात आईपीएल के दौरान हुई थी | वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और आज यह रिश्ता शादी के बंधन में बंध चुका है | बुमराह ने शादी से पहले अपनी दुल्हन के बारे में किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की थी लेकिन आखिरकार उनकी दुल्हनिया की तस्वीर सामने आ चुकी है |