Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhनवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मृतका...

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मृतका के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,देखे वीडियों

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी में दहेज लोभियों के चलते एक मासूम बेटी की बलि चढ़ गई | मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और दहेज नही मिलने पर हत्या करने का आरोप लगाया है | दरअसल 2 साल पहले ग्राम खेलटुकरी जिला कबीरधाम की 20 वर्षीय युवती रितु साहू की शादी बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी निवासी नूनकरण साहू से हुई थी |

https://youtu.be/dz16eoeYvrM

मृतक के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही युवक और उनके परिजन उनकी लड़की के साथ मारपीट और प्रताड़ित किया करते थे । बीते दिनों मृतका के परिजनों को फोन कर बताया गया कि उनकी लड़की की तबीयत बहुत खराब है वही जब वे ग्राम बंदी पहुंचे तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी । मृतक के ससुराल वाले उसे फाँसी लगाकर आत्महत्या करना बता रहे हैं । वहीं इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है | पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आने की बात कह रहे हैं ।

ये भी पढ़े :अनोखी शादी : शादी से 7 घंटे पहले दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों ने कोविड केयर सेंटर में PPE किट पहनकर लिए सात फेरे, प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए विवाह समारोह को किया था आयोजित, वीडियों वायरल

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img