आदिवासी छात्रा की संदिग्ध मौत, समाजसेवी नम्रता सिंह ने प्रशासन को लिखित आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की रखी मांग, एसडीएम ने की त्वरित कार्रवाई

0
8

रिपोर्टर –  मनोज सिंह चन्देल

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से  110 किलोमीटर दूर खडगांव थाना क्षेत्र के धुर नक्सली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमकासूर के आश्रित ग्राम  पूसेवाडा में एक आदिवासी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में 16 सितंबर को मौत हो गई, नाबालिग छात्रा की मौत के  बाद गांव में खाप पंचायत लगाकर पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

छात्रा कि आशाभाविक मौत मे काफी गंभीर रहस्य छुपे हुए हैं । मामले की सूक्ष्मता से जांच करने की मांग करते हुए मोहला मानपुर की समाजसेवी नम्रता सिंह ने प्रशासन को लिखित आवेदन दी इस पर  मोहला एसडीएम सी पी बघेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव का उत्खनन कर पीएम करने का निर्देश जारी किया।

-उल्लेखनीय है कि खडगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पुसेवाडा मे एक आदिवासी  छात्रा की 16 सितंबर को संदिग्ध मौत हो गई बिना पुलिस को सूचना दिए ग्रामीणों ने गांव में बैठक आयोजित कर शव का अंतिम संस्कार करा दिया। छात्रा के इस आशाभाविक मौत कई तरह के सवाल सामने आए हैं जिसके बाद मोहला मानपुर क्षेत्र की समाजसेवी नम्रता सिह ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग रखी आनन-फानन में लड़की की मौत के मामले में एसडीएम सी पी बघेल ने शव का उत्खनन कर जांच करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़े : लॉकडाउन : छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत इन शहरों में आज रात 9 बजे से शुरू हो रहा है लॉकडाउन का सिलसिला, इस बार बरती जा रही है पहले से ज्यादा सख्ती

वही  प्रशासनिक अधिकारियों के सामने खोदकर निकाली गई लाश-दंण्डाधिकारी के आदेश के बाद मानपुर तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, सब इंस्पेक्टर श्रीमती उषा अहिरवार, खडगांव टीआई कोमल राठोर, डॉक्टर वर्षा ठाकुर गांव पहुंचकर कब्र से पंचनामा कर शव को निकालवाया  औऱ देर शाम तक हुआ छात्रा का पीएएम | गंभीर अपराध की शिकार हुई छात्रा की मौत पर तरह-तरह की चर्चा है | सूत्रों ने बताया कि मृत छात्रा एक गंभीर अपराध की शिकार हुई है जिसके बाद उसकी मौत हुई है पूरे मामले को मौत के बाद खाप पंचायत में निपटा दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है |