वरिष्ठ पत्रकार अनुज गुप्ता की संदिग्ध मौत , हरिद्वार में नहर किनारे मिला शव | 

0
14

गेंदलाल शुक्ला /  

कोरबा /  छत्तीसगढ़ के गौरव और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निवासरत नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार अनुज गुप्ता की लाश हरिद्वार में एक नहर में मिली है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि उनकी मौत संदेहास्पद है | दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार अनुज गुप्ता हरिद्वार के गेस्ट हाऊस से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे । सोमवार सुबह नहर किनारे मिली एक लाश की शिनाख्ती  अनुज गुप्ता के नाम से की गई है | बताया जाता है कि वे दो दिन पूर्व दिल्ली के घर से बिना बताए लापता हो गए थे । उनके परिवार द्वारा स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी ।

दिल्ली से निकल कर अनुज गुप्ता हरिद्वार कैसे पहुंचे यह रहस्यमय बना हुआ है | बताया जाता है कि हरिद्वार पहुँच कर उन्होंने एक होटल में चेक इन किया । कुछ देर बाद उन्होंने होटल से चेकआउट भी कर दिया था | यह भी बताया जाता है कि जिस कमरे में वह ठहरे थे वहाँ खून के निशान भी मिले है | पुलिस मामले की तप्तीश कर रही है | सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है | मूलतः कोरबा बालको के रहने वाले अनुज गुप्ता काफी शान्त स्वभाव के थे |