दंतेवाड़ा में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि , जांच के लिए सैंपल भेजा गया रायपुर , स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

0
16

रिपोर्टर – रफीक खान 

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कोरोना वायरस  का एक संदिग्ध मरीज मिला है | विदेश से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्ष्ण मिले हैं | संदेही मानकर अब उसके सैंपल जांच के लिए रायपुर भेज दिया गया है | दरअसल, ये शख्स दो दिन पहले दुबई से वापस दंतेवाड़ा लौटा है | फिर उसे सर्दी जुकाम की शिकायत हुई | तबियत बिगड़ने पर ये शख्स जिला अस्पताल पहुंचा | जिला अस्पताल में डॉक्टर मरीज के लक्ष्ण देखर अलर्ट हो गए | कोरोना के संदिग्ध मानकर मरीज का जांच सैंपल रायपुर एम्स भेज दिया गया है | बताया जा रहा है कि 48 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट आ जाएगी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपीएस शांडिल्य ने इसकी पुष्टि की है | 

इधर राजधानी रायपुर में भी कोरोना वायरस  का एक संदिग्ध मरीज मिला है | बताया जा रहा है कि केन्या और दुबई से होते हुए रायपुर पहुंचे इस शख्स पर कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे है |  इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है | कोरोना वायरस को देखते हुए अम्बेडकर अस्पताल में आइसोलेटेड वार्ड तैयार किया गया है | 6 कमरे में 12 बिस्तर वाला वार्ड बनाया गया है | फिलहाल मरीज के सैंपल के जांच के लिए लैब भेज दिया गया है | संदिग्ध मरीज भिलाई का बताया जा रहा है |