देश के सबसे प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुंबई आवास के बाहर मिली संदिग्ध कार,जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद, क्राइम ब्रांच में केस दर्ज,खंगाली जा रही है CCTV फुटेज

0
5

नई दिल्ली / देश के सबसे प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुंबई आवास ‘एंटिलिया’ के बाहर बीते दिन एक संदिग्ध गाड़ी मिलने से हड़कंप मच गया |  इस गाड़ी में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं, साथ ही कुछ अन्य दस्तावेज़ भी बरामद किए गए, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है |  महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी है, साथ ही अबतक इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है | सीसीटीवी से सुराह तलाशने की कोशिश कर रही है | 

 जानकारी के मुताबिक, मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी के मामले में मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है |  इस मामले में 286, 465, 473, 506(2),120(B) IPC and u/s 4 of Explosive Substances Act 1908 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं |  कार मिलने के मामले की जांच क्राइम ब्रांच के साथ-साथ एंटी टेररिज्म स्क्वायड भी कर रही है |  क्राइम ब्रांच के द्वारा आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि गाड़ी कहां से आई और किस तरह खड़ी की गई उसकी जानकारी टटोली जा सके |  जिलेटिन मिलने का मामला गंभीर है, यही कारण है कि आतंकी एंगल को भी खंगाला जा रहा है | 

जानकारी के मुताबिक अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रीन कलर की स्कॉर्पियो कार से 20 जिलेटिन छड़ें बरामद हुई हैं। मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमों ने कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है। संदिग्ध कार मिलने के बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक, एंटिलिया के बाहर जो गाड़ी मिली वो स्कॉर्पियो कार थी |  इस गाड़ी को देर रात करीब एक बजे खड़ा किया गया था, जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें थीं |  इस गाड़ी के अंदर एक लेटर भी मिला, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है | गाड़ी का जो रजिस्ट्रेशन नंबर है, वो मुकेश अंबानी की सुरक्षा के काफिले में किसी वाहन से मैच करता है |  ऐसे में क्राइम ब्रांच इस एंगल से भी जांच कर रही है, व्हीकल को सील कर लिया गया है |  गुरुवार को एंटिलिया के बाहर जब इस कार के मिलने की जानकारी मिली, तो वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई |  एंटिलिया के बाहर डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड मौजूद रही |  इसके अलावा आज  भी एंटिलिया के बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, यहां के आसपास से निकलने वाले वाहनों पर भी नज़र रखी जा रही है | 

ये भी पढ़े : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : एक मार्च से कई मार्गों पर चलेंगी लोकल ट्रेनें, मोबाइल एप से ले सकते हैं टिकट