Site icon News Today Chhattisgarh

रिया के बाद सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर सीबीआई के राडार पर, SSR की गर्दन पर मौजूद निशान से हत्या का शक गहराया, AIIMS टीम ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से किया सवाल

मुंबई / अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती NCB के हत्थे चढ़ सकती है | वही दूसरी ओर SSR का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों पर सीबीआई ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | एम्स के तीन डॉक्टरों की टीम ने सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की है | इस पूछताछ में एम्स के डॉक्टरों ने सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान को लेकर सवाल उठाया है | इस सवाल से पीएम करने वाले डॉक्टर हड़बड़ा गए है | संभव है कि अब वे सीबीआई की जाँच और पूछताछ में असलियत जाहिर कर दे |

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के गले पर मौजूद जख्म का निशान सवालों के घेरे में है | इस रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान उसके गले के बीच में है और सीधी रेखा की तरह दिखाई देता है | जबकि डॉक्टरों का मानना है कि सुसाइड के मामले में ये जख्म गर्दन के एकदम ऊपर और तिरछे होते हैं, जो खरोंच की तरह दिखते हैं | सुशांत की पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने इन निशानों को लेकर कोई कमेंट नहीं किया | इसके चलते उन पर सीबीआई का शक गहरा गया है |

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि एम्स दिल्ली के तीन डॉक्टरों की टीम ने SSR की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले कूपर अस्पताल मुंबई के 5 डॉक्टरों से सुशांत की गर्दन पर मौजूद निशान को लेकर कई लंबे और गंभीर सवाल किये है | ये सभी पोस्टमार्टम प्रोटोकॉल से जुड़े है | सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि AIIMS के 3 सदस्यीय टीम ने सुशांत सिंह की बॉडी का पोस्टमार्टम को लेकर जो सवाल किये वो इस प्रकार है – सुशांत के गले पर मौजूद जख्म के निशान पर आप लोगों की क्या राय है ? कृपया ये बताइए कि आप लोगों ने Ligature strangulation की आशंका को कैसे खारिज किया है?सुशांत के गले पर जख्म के निशान ‘कुर्ता’ से कैसे पैदा हो सकते हैं, जिसे कथित रूप से ligature material बताया जा रहा है ? कृपया ये बताइए कि सुशांत की खुदकुशी को लेकर Homicidal ligature strangulation की धारणा जो दुनिया में बनी है उससे जो शंका पैदा हुई है, उसका निवारण आप कैसे करेंगे ?

ये भी पढ़े : ड्रग्स की खरीद फरोख्त मामले को लेकर एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, आज ही गिरफ्तारी के आसार, भाई शौविक, मिरांडा समेत अन्य ड्रग्स पैडलर को भी NCB ऑफिस लाया गया

ग़ौरतलब है कि एम्स के डॉक्टरों की टीम में डॉ. टी मिल्लव, डॉ आदर्श कुमार और डॉ अभिषेक यादव ने मुंबई के कूपर अस्पताल के डॉक्टरों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ से पोस्टमार्टम से जुड़ी कई सवालों पर पूछताछ की है | ये सभी डॉक्टर 4 सितंबर से मुंबई में हैं और वे अपना कार्य पूरा कर सोमवार को दिल्ली लौटने की तैयारी में हैं | सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुँचने के बाद तीन दिन के भीतर एम्स की टीम इस मामले में अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप देगी | यह रिपोर्ट काफी हद तक साफ़ कर देगी कि SSR ने आत्महत्या की है या फिर हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है |

Exit mobile version