सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा , मौत के वक्त शरीर पर नहीं थे एक भी कपड़े , आत्महत्या या फिर हुई हत्या, सवालो के घेरे में मुंबई पुलिस

0
11

मुंबई / सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की रहस्यमयी मौत के मामले में एक नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दिशा की मौत को जहाँ एक तरफ मुंबई पुलिस आत्महत्या साबित करने में लगी थी। वहीं दिशा की पोस्टमॉर्टम रिपार्ट और वायरल कथित आखरी वीडियो कुछ और ही कहानी बयाँ कर रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी हत्या  की गई थी और उनका मामला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत से जुड़ा है।

दिशा सलियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसका शव निर्वस्त्र पाया गया था। जिसका मुंबई पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया था। लेकिन उनकी उनकी यह रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है । इसमे  पता चला है कि दिशा सालियान के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे, जब वह एक बिल्डिंग की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद मृत पाई गई थी।

दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मुंबई पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस को शुरू से ही शक था कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि इस मामले में कोई और राज छिपा है। इसी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मांगने जब पटना पुलिस की एसआईटी मुंबई पुलिस के अफसरों के पास गई तो वे तिलमिला गए थे। मुंबई पुलिस ने यहां तक कह दिया कि दिशा के केस से जुड़ी फाइलें डिलिट हो गई हैं।

आमतौर पर पोस्टमार्टम रिपार्ट में सेक्स, स्पष्ट आयु, जाति या कास्ट के हेडिंग के तहत शरीर पर कपड़ों और गहनों का विवरण दिया जाता है। जहाँ दिशा की रिपोर्ट में कहा गया है, “महिला, 28 साल, नग्न शरीर।”

वहीं रिपोर्ट में कपड़ों की स्थिति का उल्लेख किया जाता है जैसे – शव पानी से गीला हो, खून से सना हो या उल्टी और मादक पदार्थ से सना हुआ हो। दिशा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इस सेक्शन में ‘न्यूड (नग्न) शरीर कहा गया है।

इस खुलासे ने मुंबई पुलिस के उस दावे पर सवाल उठाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिशा ने आत्महत्या की थी। जाहिरतौर पर यह हो ही नहीं सकता कि कोई व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए 14 वीं मंजिल से कूदने से पहले शरीर से सारे कपड़े निकाल देगा।

सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद मुंबई पुलिस की जाँच पर कई बार संदेह किया जा चुका है। सुशांत के परिवार, फैन और कई राजनेताओं ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने की अपील की थी। लेकिन हर बार उद्धव ठाकरे की सरकार ने इस मामले को मुंबई पुलिस तक ही सीमित रहने की बात कही। लेकिन बिहार पुलिस के अनुरोध पर यह केस CBI को सौंप दिया गया था। अब, दिशा के मामलों को भी सीबीआई को सौंपने की इसी तरह की माँग पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद सामने आई है।