अब तक उलझी है सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की गुत्थी , पुलिस को मिली सुशांत के YRF संग कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी, अब तक 15 लोगों के बयान रिकॉर्ड , आत्महत्या की असल वजह का अब तक कोई सुराग नहीं  

0
7

मुंबई वेब डेस्क / अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है | मुंबई पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की , सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड के भी बयान दर्ज किये गए | लेकिन उनकी आत्महत्या की असल वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है | इस बीच पुलिस को YRF प्रोडक्शन हॉउस का वो कांट्रेक्ट भी मिल गया है जो अपनी मौत से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने साइन किया था | हालांकि इस कॉन्ट्रेक्ट में कोई भी आपत्तिजनक शर्त नहीं है | पुलिस इस कॉन्ट्रेक्ट की तह में जा रही है |  सुशांत ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया ये सवाल हर किसी के मन में है | पुलिस भी सुशांत की सुसाइड हिस्ट्री की जांच में जुटी है | अभी तक पुलिस ने 15 लोगों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिए हैं | पुलिस को YRF से कॉन्ट्रैक्ट कॉपी भी मिल गई है | 

उधर मामले की जांच में जुटे डीसीपी अभिषेक त्रिमुखी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के ADR केस में बांद्रा पुलिस ने उनके प्रबंधकीय स्टाफ के बयान दर्ज कर लिए हैं | बयान दर्ज होने के बाद बांद्र पुलिस उन तथ्यों की जांच कर रही है | पुलिस ने एक्ट्रेस और सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती को बयान दर्ज करने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया था |  उनसे 9 घंटों तक पूछताछ हुई थी | सूत्र बता रहे है कि रिया ने सुशांत को अपना काफी अच्छा दोस्त बताया है | उन्होंने उनकी आत्म हत्या पर हैरानी जताई | 

हाल ही में 14 जून को सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी |  पुलिस के मुताबिक, वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे | 15 जून को मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया था | 18 जून को उनके परिवार ने पटना में गंगा नदी में उनका अस्थि विसर्जन किया |  सुशांत की मौत के बाद से बॉलीवुड में गहमा गहमी है | कई कलाकार उनकी मौत के लिए बॉलीवुड के नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहरा रहे है |