सुशांत सिंह राजपूत की पड़ोसी का नया खुलासा- 13 जून की रात अचानक और जल्दी बुझ गई थीं घर की लाइट्स

0
5

मुंबई / दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत की पड़ोसी ने नया खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि 13 जून को लगभग रात 10.30-11.00 बजे रसोई को छोड़कर सुशांत सिंह राजपूत के घर की सभी लाइटें बंद कर दी गईं थी। उस रात उनके आवास पर कोई पार्टी नहीं थी।

पड़ोसी का कहना है कि कहीं कुछ संदिग्ध है क्योंकि सुशांत के अपार्टमेंट में 13 जून की रात लाइट असामान्य रूप से बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा, ‘वह 4 बजे तक जागता था, लाइटें बंद नहीं होती थीं। महिला का कहना है कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि 13 जून को सुशांत के घर में पार्टी हुई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था। इस तरह की बातें अफवाह हैं।

जाहिर तौर पर पड़ोसी महिला के खुलासे ने सुशांत की मौत की गुत्‍थी में नया ट्विस्‍ट ला दिया है। हालांकि, यह खबर पहले भी आ चुकी है कि 13 जून की रात सुशांत के घर में कोई पार्टी नहीं हुई थी। सुशांत के हाउस हेल्‍प भी बता चुके हैं कि 13 जून को ऐसा कुछ नहीं हुआ था। लेकिन ऐसे में सवाल यही उठता है कि आख‍िर जब घर में हर किसी को देर रात तक जगने की आदत थी, तो उस रात जल्‍दी लाइट्स ऑफ क्‍यों हो गईं?

ये भी पढ़े : इस शख्स ने किया बड़ा खुलासा, सुशांत को आखिरी बार देखने शवगृह गई थी रिया चक्रवर्ती, डेडबॉडी देख कहा था- सॉरी बाबू! 

उधर मामले में सीबीआई की टीम ने भी अपनी जांच तेज कर दी है |   सीबीआई शनिवार को कुक नीरज से दोबारा पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सुशांत के दोस्‍त दीपेश सावंत से भी पूछताछ की जा रही है। सीबीआई इन तीनों को लेकर सुशांत के घर पहुंची है, जहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा है। सीबीआई ने दिल्ली एम्स के चार डॉक्टरों की एक टीम बनाई है, जो सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करेंगे। इस टीम को डॉक्टर सुधीर गुप्ता लीड कर रहे हैं। जल्द ही वो अपनी टीम के साथ दिल्ली से मुंबई जाएंगे।