सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फिल्म, ये शख्स करेगा लीड रोल, जारी हुआ First Look

0
6

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके जीवन से प्रेरित फिल्म ‘सुसाइड या मर्डर: एक स्टार खो गया’ में टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी लीड रोल में नजर आएंगे | टिकटॉक पर सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के तौर पर नाम कमाने वाले सचिन तिवारी इस में फिल्म सुशांत का किरदार पर्दे पर निभाएंगे |

फिल्म के पोस्टर के साथ विजय शेखर गुप्ता ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई और पंजाब में होगी। शूटिंग सितंबर में शुरू हो जाएगी। वहीं क्रिसमस 2020 में रिलीज हो सकती है। फिल्म के निर्माता ने सोमवार को पहला पोस्टर जारी कर बताया है कि फिल्म में मुख्य किरदार सचिव तिवारी निभाएंगे। उन्होंने सचिन तिवारी को एक आउटसाइडर के तौर पर इंट्रड्यूस किया है। हालांकि ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक नहीं है। फिल्म केवल सुशांत की जिंदगी से प्रेरित बताई जा रही है।   

इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है | प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी तस्वीर में सचिन तिवारी को देखा जा सकता है | इस तस्वीर में सचिन को इंडस्ट्री में इंट्रड्यूज करते हुए आउटसाइडर लिखा है | आपको यहां बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार ये कहा जा रहा है कि क्योंकि इंडस्ट्री में आउटसाइडर थे इसलिए उन्हें बॉलीवुड में लगातार निशाने पर रखा जा रहा था |

विजय शेखर गुप्ता का कहना है, ‘सुसाइड से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हम सभी को हैरान कर देने वाली थी, लेकिन ये नया नहीं है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए इंडस्ट्री में आने वाले कई एक्टर्स काम ना मिलने के कारण खत्म हो जाते हैं। कई इस रास्ते को अपनाते हैं और कुछ संघर्ष करते रहते हैं। तो हम एक कहानी कहना चाहते हैं कि कैसे छोटे शहरों से आने वाले एक्टर्स जिनका बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं होता है संघर्ष करते हैं। हम बाकी किरदारों के बारे में भी एक एक करके बताएंगे। मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि ये फिल्म बॉलीवुड के इनसाइडर्स का असली चेहरा जरूर दिखाएगी।’ 

सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी | प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे दौर से गुजर रहे सुशांत ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी वजह सामने नहीं आई है लेकिन मुंबई पुलिस पर्सनल और प्रोफेशनल हर एंगल से इस हाई प्रोफाइल केस की जांच कर रही है |