आत्महत्या से पहले खुद को गूगल पर सर्च कर रहे थे सुशांत सिंह राजपूत ….. मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा

0
11

मुंबई / सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब सुशांत के मोबाइल की पहली फरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है | इसमें जो बातें निकलकर सामने आई हैं वह इस तरफ इशारा कर रही हैं कि सुशांत अपने फिल्मी करियर और पब्लिक इमेज को लेकर काभी परेशान थे | एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि सुशांत ने अपनी मौत के कुछ घंटे पहले ही गूगल पर खुद को सर्च किया था। अगर सुशांत ने ऐसा किया था तो पुलिस की जांच में एक अहम बात हो सकती है क्योंकि बताया जा रहा है कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे।

न्यूज पोर्टल जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के मोबाइल की फरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने अपनी आत्महत्या वाले दिन यानी कि 14 जून को सुबह 10:15 बजे के आसपास गूगल पर अपना नाम ‘SUSHANT SINGH RAJPUT’ सर्च किया था। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुशांत ने इसके बाद खुद से जुड़े कुछ न्यूज आर्टिकल और रिपोर्ट्स भी पढ़ी थीं।

सूत्रों का दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत के कुछ करीबी लोगों ने पुलिस को दिए बयान में इस बात का भी जिक्र किया है कि सुशांत पिछले कुछ समय से मानसिक परेशानी के एक ऐसे दौर से गुजर रहे थे जहां उन्हें कई बार लगता था कि कोई जानबूझकर उनकी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहा है | अखबार, वेबसाइट, सोशल मीडिया पर उनके बारे में छप रही खबरों को लेकर वे अक्सर अपनी टीम से डिस्कस करते रहते थे और उन्हें शायद ऐसा भ्रम भी था कि कोई उन्हें बदनाम करने की साजिशें रच रहा है | 

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब तक पुलिस 27 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती से लेकर परिवार, मैनेजर व दोस्तों के पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। हाल में ही सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट्स सामने आई थी । जिसके बाद ये साफ हो गया कि एक्टर के शरीर में से कोई भी जहरीला पदार्थ नहीं था। उनकी मौत दम घुटने से ही हुई थी |