सुशांत सिंह राजपूत केस : मुंबई पुलिस ने CBI को सौंपे केस से जुड़े दस्तावेज, DCP त्रिमुखे से भी पूछताछ , महेश भट्ट संग रिया की चैट वायरल

0
7

मुंबई / दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने मुंबई पहुंचकर जांच शुरू कर दी है | केंद्रीय जांच ब्यूरो इस समय मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है | जांच के लिए सीबीआई की टीम बांद्रा स्थित सुशांत के घर पर जाकर क्राइम सीन को भी रीक्रियेट करेगी | इसके साथ ही टीम मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात की है और केस से जुड़े अहम दस्तावेज हासिल कर रही है | सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ईडी के बाद रिया पर सीबीआई का भी शिकंजा कस सकता है | वे इस केस की प्रमुख आरोपी हैं | सीबीआई की टीम कभी भी रिया को समन भेज सकती है | सीबीआई सुशांत के कुक नीरज से भी पूछताछ कर रही है | नीरज वहीं शख्स हैं जिन्होंने बताया था कि उन्होंने सुशांत को सुसाइड वाले दिन जूस दिया था | नीरज ने ही सुशांत के दरवाजा ना खोलने की बात कही थी | इससे पहले नीरज से बिहार और मुबंई दोनों पुलिस ने पूछताछ की थी |   

इधर मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सुशांत केस से जुड़े सभी दस्तावेज सौंप दिए है |  जो चीजें सौंपी गईं उनमें 56 लोगों के दर्ज किए गए बयान, फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटना की पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के 3 मोबाइल, लैपटॉप, फांसी में इस्तेमाल हुआ हरा कपड़ा, सुशांत के शव पर मौजूद कपड़े, मोबाईल की CDR एनालेसिस, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, सुशांत के बेड पर रखे कंबल, बेडशीट, कप जिसमें जूस पिया, प्लेट, सीसीटीवी डीवीआर और कैमरा, स्पॉट की फॉरेंसिक रिपोर्ट, 13-14 जून की बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज शामिल है | सुशांत की डायरी और केस डॉक्यूमेंट को सीबीआई की SIT टीम ने कस्टडी में ले लिया है |  ये डायरी सुशांत के बांद्रा घर और लोनावला फार्महाउस से जब्त की गई थीं | 

उधर एक और बड़ा खुलासा ये हुआ है कि 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने डायरेक्टर महेश भट्ट से बातचीत की थी | रिया ने अपने मैसेज में कबूला कि उन्होंने खुद ही सुशांत संग रिश्ता तोड़ा था | वहीं महेश भट्ट् को सुशांत-रिया का रिश्ता टूटने के बारे में पता था |  रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था- “आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ | आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं |  आप मेरे एंजेल हैं | आप तब भी थे और आज भी हैं |”

रिया को जवाब देते हुए महेश भट्ट में लिखा- अब पीछे मुड़कर मत देखना | अपने पिता को मेरा प्यार देना | अब वो काफी खुश होंगे.” फिर रिया ने लिखा- “आपने फिर मुझे आजाद किया है, आप मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं |