गोड्डा पुलिस एनकाउंटर: सूर्या हांसदा का अंत
गोड्डा जिले में सोमवार को एक बड़े पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात सूर्या हांसदा मारा गया। गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
एनकाउंटर गोड्डा के बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित जिरली समारी पहाड़ी के पास हुआ। पुलिस और सूर्या हांसदा के बीच हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। घटना के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। हांसदा लंबे समय से गोड्डा और साहिबगंज पुलिस की वांछित सूची में शामिल था।
राजनीति और आपराधिक पृष्ठभूमि
सूर्या हांसदा का नाम केवल अपराध की दुनिया में ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी चर्चित रहा। वह बोरियो विधानसभा क्षेत्र से कई बार चुनाव लड़ चुका था। उसने झाविमो, भाजपा और जेकेएलएम जैसी पार्टियों से चुनावी मैदान में उतरने का अनुभव लिया। पिछले विधानसभा चुनाव में उसने जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम से चुनाव लड़ा था।
उसकी मां भी जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं, जिससे परिवार का स्थानीय राजनीति में खास प्रभाव रहा। हालांकि, सूर्या का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा था और उसके बड़े भाई महेंद्र हांसदा का नाम भी कई अपहरण और गंभीर अपराधों में सामने आया है।
