Surya Dev Priy Rashiyan: ये हैं सूर्य देव की अति प्रिय 3 राशियां, जिन पर सदा बरसती उनकी कृपा, धन-वैभव में कभी नहीं आने देते कमी

0
29

Surya Dev Priy Rashiyan: ये हैं सूर्य देव की अति प्रिय 3 राशियां, जिन पर सदा बरसती उनकी कृपा, धन-वैभव में कभी नहीं आने देते कमीसूर्य देव को ऊर्जा का भंडार माना जाता है. उन्हीं की कृपा से ये ब्रह्मांड संचालित होता है. ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो उसमें सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा गया है. कहते हैं कि जो जातक प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सूर्य को अर्घ्य प्रदान करते हैं. उन पर हमेशा सूर्य देव की कृपा बरसती है. ऐसे लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि स्थाई बसेरा बना लेती है और उनका जीवन खुशियों से भरा होता है.

कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर जहां सारे काम काम पूरे होते चले जाते हैं, वहीं स्थिति कमजोर होने पर नुकसान भी झेलना पड़ता है. सूर्य देव यूं तो सभी राशियों पर कृपा बरसाते हैं, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर उनका असीम आशीष रहता है. ऐसे जातक सुख-वैभव से भरा जीवन भोगते हैं. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.

सूर्य देव को प्रिय राशियां

धनु राशि (Dhanu Zodiac)
वैदिक शास्त्र के मुताबिक, धनु सूर्य देव की अति प्रिय राशि है. इस राशि के जातकों पर सूर्य देव सदा प्रसन्न रहते हैं और उन्हें खूब आशीर्वाद देते हैं. सूर्य की कृपा से इस राशि वाले लोग आर्थिक रूप से संपन्न और मन से संतुष्ट जीवन बिताते हैं. ऐसे जातकों को बिजनेस में भी खूब कामयाबी मिलती है और करियर भी बाकी सहकर्मियों से तेज स्पीड में दौड़ता है.

सिंह राशि (Singh Zodiac)
यह सूर्य देव को प्रिय अगली राशि है. इस राशि के स्वामी सूर्य देव हैं, इसलिए इस राशि के जातकों पर उनकी विशेष कृपा बरसते रहना स्वभाविक है. इस राशि वाले जातक सूर्य कृपा से नेतृत्व क्षमता हासिल करते हैं. ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरपूर रहते हैं और आर्थिक तंगी उन्हें कभी छू भी नहीं पाती. इस राशि के जातकों को समाज में मान सम्मान मिलता है और उनकी बात सब जगह सुनी जाती है.

मेष राशि (Mesh Zodiac)
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, मेष राशि भी सूर्य देव की प्रियतम राशियों में से एक है. चाहे कोई भी महीना, हफ्ता या दिन हो, मेष राशि के जातक हमेशा सूर्य देव की कृपा प्राप्त करते हैं. इस राशि वाले जातक अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल करते हैं. सूर्य के आशीर्वाद से उनकी सेहत अच्छी रहती है और वे जीवन के सभी सुखों का उपभोग करते हैं. ऐसे लोग करियर में भी काफी ऊंचाई तक पहुंचते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)