हैरतअंगेज कारनामे : दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की गिनती में आने वाला यह शख्‍स घोड़े पर बैठकर नहीं बल्कि उसे कंधे पर उठाकर चलता है, एक हाथ से कर लेता है कई कारनामे, देखे वीडियो  

0
10

वायरल डेस्क  /  आपने लोगों को घोड़े पर बैठते हुए तो बहुत बार देखा होगा, लेकिन ऐसा आम तौर पर नहीं ही देखा होगा कि कोई शख्‍स घोड़े को अपने कंधों पर उठाकर चल पड़े। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक शख्‍स का कारनामा वायरल हो रहा है, जो न सिर्फ घोड़े को अपने कंधे पर उठाकर चलता है, बल्कि एक हाथ से कई ऐसे कारनामे कर लेता है, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।

ऐसे कई हैरतअंगेज कारनामे करने वाले इस शख्‍स का नाम दिमित्री खलादजी है, जो यूक्रेन के रहने वोल हैं। इकी गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में की जाती है। यह इतने ताकतवर हैं कि एकसाथ 6 लोगों को भी उठा सकते हैं। दिमित्री का इंस्टाग्राम देसे कई कारनामों की तस्‍वीरों व वीडियो से भरा है।

उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है और ऐसा एक-दो बार नहीं, बल्कि पूरे 60 बार हुआ है। पर्व में सर्कस में काम कर चुके दिमित्री अपने दातों से लोहे की रॉड मोड़ देते हैं तो अपने एक हाथ से 152 किलोग्राम तक का वजन उठा लेते हैं। उनके ऐसे हैरतअंगेज कारनामे हर किसी को हैरान करते हैं।

और तो और, दिमित्री के ऊपर से सवारियों से भरी SUV गुजर जाती है और वह नीचे आराम से लेटे रहते हैं। लोगों के लिए यह भी यकीन कर पाना मुश्किल होता है कि वह अपने हाथों से ही कील ठोक देते हैं। दिमित्री के इंस्‍टाग्राम पर मौजूद तस्‍वीरें और वीडियो उनके अनोखे व हैरतअंगेज कारनामों को बयां करते हैं। घोड़े ही नहीं, वह ऊंट और अन्‍य भारी-भरकम जानवारों को भी अपने कंधों पर उठाकर कुछ दूर तक चल सकते हैं।

ये भी पढ़े : 2021: 9 अप्रैल से शुरू होगा IPL का महाकुंभ, 30 मई को खेला जाएगा फाइनल! इन छह शहरों में होंगे मैच