Site icon News Today Chhattisgarh

जेल में चरस की तस्करी का हैरान करने वाला मामला, चेकिंग के दौरान नमकीन के पैकेट से मिली चरस, कई पैकेट नमकीन में छुपाया गया था नशे का सामान, ऐसे हुआ खुलासा

नोएडा / उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की जेल में नशे के सौदागरों ने चरस भेजने के लिए नया तरीका अपनाया है |  जांच के दौरान पता चला कि नमकीन के पैकेट में चरस छुपाकर जेल में सप्लाई की जा रही थी |   बेहद चालाकी से कैदी को ये चरस दी जा रही थी, लेकिन पुलिस के आगे उसकी सारी चालाकी धरी रह गई |  पुलिस ने लगभग 450 ग्राम चरस बरामद की है |  इस मामले में थाना इकोटेक वन में एफआईआर दर्ज करवाई गई है | ये मामला रविवार का बताया जा रहा है | इससे पहले चेकिंग के दौरान जेल के टॉयलेट से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए थे |  अब इस मामले की छानबीन की जा रही है |  

दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण पिछले सालभर से जेल में बंदियों की मुलाकात बंद है |  जेल में बंद लोग अपनी जरूरत का सामान घरवालों से मंगवाते हैं |  रविवार को विचाराधीन बंदी अनिल के नाम से मंगल सिंह मंगल सिंह नाम का शख्स सामान देकर गया था |  सोमवार को कैदियों के लिए आए सामान को बंटवाया जा रहा था |  बारी आने पर सामान देने के लिए जेल प्रशासन ने अनिल को बुलाया, लेकिन अनिल ने किसी भी सामान को मंगवाने से इनकार किया |  अनिल ने बताया कि साथी कैदी मनीष गुप्ता ने उसके नाम से यह सामान मंगाया है |  वहीं, साथ में आए कैदी मनीष ने भी बताया कि सामान उसका है | 

ये भी पढ़े : बुलेट पर खतरनाक स्टंट करना इन दो लड़कियों को पड़ा भारी, वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने काटा ‘पापा की परियों’ का चालान, देखे वीडियों

सामान लेने के लिए मनीष गुप्ता और अनिल हड़बड़ी दिखाने लगे |  इस पर जेल प्रशासन को शक हो गया |  कैदी के सामान में नमकीन, कुरकुरे और अन्य खाद्य पदार्थ के पैकेट थे |  कैदी के सामने जेल प्रबंधन ने नमकीन के पैकेट को फाड़ा तो उसमें चरस के टुकड़े मिले | दूसरे पैकेट को फाड़ने पर उसमें भी चरस भरी मिली |  जांच करने पर चरस का वजन 455 ग्राम मिला है | जेल प्रशासन ने चरस को जब्त कर लिया. लगभग 100 ग्राम चरस जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दी गई है | 

ये भी पढ़े : शादीशुदा महिला को अकेली पाकर छेड़छाड़ की नियत से घर में घुसा युवक, विरोध करने पर किया प्राणघातक हमला, घायल महिला गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती, अपराध दर्ज, आरोपी की खोज जारी

जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद ने बताया कि कैदी मनीष गुप्ता अभी नार्कोटिक्स के एक मामले में ही जेल में बंद है |  जांच में पता चला है कि उसने होली के त्योहार पर जेल में चरस बेचने के लिए मंगाई थी |  मामला सामने आने के बाद जांच और सुरक्षा बढ़ा दी गई है |  प्रशासन ने कहा कि जेल में कैदियों के लिए आने वाला सारा सामान और पैकेट खोलने के बाद ही दिए जाएंगे |वहीं, पुलिस ने मनीष गुप्ता के खिलाफ थाना इकोटेक वन में एफआईआर दर्ज कर ली है | 

Exit mobile version