रायपुर / नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के लगातार मामले सामने आने के बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर आई सरगुजा ने कार्रवाई की है। सरगुजा कप्तान टी आर कोशिमा की रिपोर्ट मिलने के बाद आईजी रतन लाल डांगी ने रेंज मुख्यालय के दो टीआई को लाइन अटैच किया है।
इसके अलावा 1 SI और 1 ASI को ज़िले के बाहर रवानगी दे दी है। आदेश के अनुसार कोतवाली टीआई आलक्ष्मी राम और गांधीनगर टीआई राहुल तिवारी को लाईन अटैच कर दिया है।जबकि गांधीनगर में ही पदस्थ ASI बृजकिशोर पांडेय और कोतवाली में पदस्थ ASI धनंजय पाठक को जशपुर ज़िला अटैच कर दिया गया है।
कार्रवाई करने के बाद IG डांगी ने कहा कि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के मामले सामने आने के बाद सभी पुलिस कप्तान से रिपोर्ट मांगी हैं। वहीं नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर शिकंजा कसने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़े तो विभागीय जांच भी होगी।