Surge in Covid-19 Cases: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर NCDC का बयान, नए वेरिएंट को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट

0
9

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने लगा है और देश में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है, लेकिन इस बीच राहत की बात है कि वायरस का कोई नया वेरिएंट नहीं आया है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के निदेशक डॉ सुजीत सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस का कोई नया वेरिएंट नहीं आया है.

संक्रमित मरीजों की निगरानी जारी
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के निदेशक डॉ सुजीत सिंह ने कहा, ‘देश में भले ही कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामले बढ़ रहे हैं, कोई नया वेरिएंट नहीं आया है. हालांकि, कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लेकर गंभीरता और अस्पताल में भर्ती होने पर उनकी निगरानी की जा रही है.’

नए वेरिएंट को लेकर लगातार चल रही है जांच
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर डॉ सुजीत सिंह ने कहा, ‘हम वेरिएंट के प्रकार पर गौर कर रहे हैं कि क्या यूएस, यूके और अन्य देशों जैसे कुछ वेरिएंट के मामले मिल रहे हैं. इसके साथ ही हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले मरीजों की गंभीरता की निगरानी भी कर रहे हैं, ताकि यह विश्लेषण किया जा सके कि वो किसी अन्य वेरिएंट से संक्रमित तो नहीं हुए हैं.’

क्या कोरोना के नए मामले हैं चिंता का विषय?
कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर डॉ सुजीत सिंह ने कहा, ‘कुछ समय में देश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़े हैं, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि यह बहुत तेजी से बढ़ रहा है. दो महीने से नए मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हुई है. 60 दिन के आंकड़ों को देखें तो निश्चित रूप से एक खतरनाक बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन हां हमें महामारी विज्ञान के प्रसार और गंभीरता को समझना होगा.’

24 घंटे में कोरोना के 11793 नए मामले
भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 11793 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 27 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान 17,073 मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई. पिछले 24 घंटे में महामारी से 9,486 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद देशभर में कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या 4,27,97,092 हो गई है. रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत हो गया है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 2.49 फीसदी रह गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 3.36 फीसदी है.