दिल्ली/रायपुर: प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा के राष्ट्रीय योगदान पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग 20 अप्रैल को रायपुर में होगी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के गौरव जस्टिस प्रशांत मिश्रा भी रायपुर पहुँच रहे है। जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ कैडर के पहले ऐसे न्यायधीश है, जिन्हे सुप्रीम कोर्ट में प्रतिनिधित्व का मौका मिला है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के उपरांत कॉलिजियम ने पहली बार प्रदेश को सुप्रीम कोर्ट में प्रतिनिधित्व प्रदान किया था। इसका सेहरा जस्टिस प्रशांत मिश्रा पर बंधा है। न्यायमूर्ति मिश्रा इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के आतिथ्य में संदेश वाचन होगा।


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार नीरज मिश्रा ने बताया कि कानून के जानकार होने के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा राष्ट्र निर्माण की विभिन्न योजनाओं में अपना योगदान प्रदान कर रहे है। उन्होंने रोटरी क्लब के माध्यम से भी राष्ट्र जागरण और समाज सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया है। नीरज मिश्रा ने कहा कि यह बायोपिक प्रेरणादायक है, विवेक तन्खा की जीवन शैली को आधार में रख कर बनाई गई इस बायोपिक ने हालिया न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।

उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध अधिवक्ता का पूरा नाम विवेक कृष्ण तन्खा है। कानून के गलियारों में अपने कई वर्षों की सेवा में तन्खा ने सरकारी और कई निजी संस्थानों के उच्चतम स्तर पर क़ानूनी सलाह देने और निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाई है। नीरज मिश्रा ने बताया कि विवेक कृष्ण तन्खा (जन्म 21 सितंबर 1956) को एक भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ परिवार में हुआ था। वे वर्तमान में देश के सर्वोच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता और संसद सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।

उन्होंने पहले भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल और मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता के रूप में कार्य किया था। हालिया उन्हें राज्य सभा के लिए भी नामांकित किया गया था। राजनैतिक क्षेत्र में तन्खा ने कांग्रेस का दामन थाम कर सेवा कार्य शुरू किये थे। मध्य प्रदेश के सबसे कम उम्र के एडवोकेट जनरलों में विवेक तन्खा की नियुक्ति की गई थी। उनके जीवन चरित्र डॉक्यूमेंट्री फिल्म काफी रोचक बताई जाती है। राज्यसभा सांसद, अधिवक्ता, समाजसेवी के रूप में ‘जर्नी ऑफ विवेक कृष्ण तन्खा’ की स्क्रीनिंग गौरतलब बताई जाती है। उन्होंने बताया कि निर्माण फिल्मकार अजय चिटनिस ने किया है।