Friday, September 20, 2024
HomeBureaucratsSupreme Court Collegium approved : हाईकोर्ट में 9 न्यायधीशों की नियुक्ति ,...

Supreme Court Collegium approved : हाईकोर्ट में 9 न्यायधीशों की नियुक्ति , सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब हरियाणा में न्याय में तेजी लाने के लिए बगैर देर किए दी मंजूरी

दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने 9 न्यायिक अधिकारियों को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज के पद पर पदोन्नत किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है | कॉलेजियम ने तीन हाईकोर्ट में 20 जजों की नियुक्ति को अपनी हरी झंडी दिखा दी है |  सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया |  चीफ जस्टिस यू. यू ललित की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट में 20 जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है |

ये भी पढ़े :”नान घोटाले” पर फिर तारीख पे तारीख,सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई हफ्ते भर बाद   

सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने सोमवार को हुई बैठक में 9 न्यायिक अधिकारियों को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज के पद पर पदोन्नत किये जाने के प्रस्ताव पर काफी विचार-विमर्श किया था | इसके साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर दो अधिवक्ताओं को नियुक्त किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के लिए कॉलेजियम की मंजूरी प्राप्त जजों में गुरबीर सिंह ,दीपक गुप्ता ,अमरजोत भट्टी ,रितु टैगोर ,मनीषा बत्रा ,हरप्रीत कौर जीवन ,सुखविंदर कौर ,संजीव बेरी ,विक्रम अग्रवाल यही नहीं 7 सितंबर को हुई एक बैठक में कॉलेजियम ने 6 न्यायिक अधिकारियों को बॉम्बे हाईकोर्ट के जज के तौर पर पदोन्नती को भी मंजूर किया |  कॉलेजियम ने तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को कर्नाटक हाईकोर्ट का परमानेंट जज यानी स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने का भी फैसला किया था | 

बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए कॉलेजियम की जीन जजों को मंजूरी दी है उनमे संजय आनंदराव देशमुख ,यंशिवराज गोपीचंद खोबरागड़े ,महेंद्र वधूमल चांदवानी,अभय सोपानराव वाघवासे ,रवींद्र मधुसूदन जोशी ,वृषाली ,शुभांगी विजय जोशी ,संतोष गोविंदराव चपलगांवकर ,मिलिंद मनोहर सथाये शामिल है | 

इसी तरह कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए कॉलेजियम जिन जजों की मंजूरी दी है उनमे जज मोहम्मद गौस ,शुकुरे कमल  ,जज राजेंद्र बादामीकर ,जज खाजी जैबुन्निसा मोहिउद्दीन का नाम शामिल है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img