कोरोना के बढ़ते मामलों से सुप्रीम कोर्ट नाराज , कहा – ‘दिसंबर में और बदतर हो सकते हैं हालत’ केंद्र और राज्य सरकारों से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

0
20

नई दिल्ली / देशभर में कोरोना का कहर जारी है | भारत में कोविड-19 से अब तक 91 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 33 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है | इस बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कोरोना मामलों को लेकर सुनवाई हुई | सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कोरोना के हालात पर चिंता जताई और दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और असम में तेजी से बढ़ रहे कोविड मामलों के प्रबंधन, मरीजों को सुविधा समेत अन्य व्यवस्थाओं पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है |

कोर्ट ने केंद्र सरकार और सभी राज्यों से कहा है कि वह अगले दो दिन में एक रिपोर्ट पेश करें। इस रिपोर्ट में सरकारें बताएं कि Covid-19 से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली और गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजरात में हालात बेकाबू हो चुके हैं। कोरोनावायरस संक्रमण पर चेतावनी के लहजे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “अगर राज्य सरकारें पहले से तैयार नहीं रहेंगी तो दिसंबर में सबसे बुरा दौर आ सकता है।”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में हालात पिछले दो हफ्तों में खराब हुए हैं।सुनवाई के दौरान जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि दिल्ली में हालात बदतर हो गए हैं | हम चाहते ह़ै कि सरकार ने क्या व्यवस्था की है, उस पर विस्तार से हलफनामा दाखिल किया जाए | सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सुन रहे हैं कि इस महीने कई राज्यों में केस में लगातार बढोतरी हुई है | हम सभी राज्यों से एक ताजा स्टेटस रिपोर्ट चाहते हैं | अगर राज्य अच्छी तरह से तैयारी नहीं करते तो दिसंबर में इससे भी बदतर नतीजें हो सकते हैं |

ये भी पढ़े :अच्छी खबर : दो महीने में पूरा हो जाएगा स्वदेशी वैक्सीन का अंतिम ट्रायल, जानें-कितनी होगी कीमत

बता दे कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 91,39,866 पहुंच गया है वहीं, अब तक 1,33,738 लोगों की मौत हो चुकी है | भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और फिलहाल यह 4 लाख से काफी नीचे पहुंच गया है | देश में अभी कोरोना के 4,43,486 एक्टिव केस हैं, वहीं, 85,62,642 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है | वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 41,024 मरीज ठीक हुए हैं |