सरकारी शराब दुकान से 20 लाख की रकम लेकर सुपरवाइजर हुआ फरार , गुस्साए आबकारी अधिकारियों ने कर्मचारियों की कर दी जमकर पिटाई , बड़े घोटाले का हुआ खुलासा 

0
21

रायपुर / राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित सरकारी शराब दुकान का सुपरवाइजर 20 लाख रुपए की रकम लेकर फरार हो गया। इस मामले में सुपरवाइजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बजाए सहायक जिला अधिकारी ने स्टाफ की बेदम पिटाई कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।  

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर इलाके के अमलीडीह शराब भट्ठी में ये सुपरवाइजर काम करता था, जहां से वो अवैध शराब बिक्री के मिले 20 लाख रुपये को लेकर फरार हो गया है। फरार सुपरवाइजर का नाम विपुल है, जो हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है। पिछले दो दिनों से विपुल तिवारी का कोई पता नहीं चल पाया है। इस मामले में राजेंद्र नगर थाने में फरार युवक का मामला दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि जो पैसे चोरी हुए है वह पैसे नंबर दो के बताए जा रहे है। इन पैसों का कोई हिसाब नही होता था, यह पैसे आबकारी अधिकारी लेकर जाते थे। इस तरह सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय कुमार पांडेय द्वारा शराब के बड़े घोटाले का मामला सामने आया है।

खबर है कि शराब दुकानों में आबकारी विभाग और शराब दुकानदार की मिलीभगत से नंबर-2 की शराब बेची जाती है। इस शराब के पैसों का हिसाब-किताब सरकारी फाइलों में दर्ज नहीं होता है। बिक्री का हिस्सा आबकारी विभाग के अधिकारियों व शराब दुकानदार में बंटता है। जो 20 लाख रुपये लेकर फरार होने की बात विपुल की सामने आ रही है, वो भी नंबर-2 की शराब का ही पैसा था, लिहाजा 20 लाख लेकर गायब होने की खबरों पर लीपापोती की जा रही है।