अंधविश्वासी महिला शिक्षक : ‘मांगलिक दोष’ मिटाने के लिए 13 साल के छात्र को बंधक बनाकर अजीबोगरीब वारदात को दिया अंजाम , जोर जबरदस्ती शादी, सुहागरात फिर विधवा कर मांगलिक दोष निवारण के टोटके किए संपन्न , शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस

0
8

जालंधर / शादी ब्याह को लेकर मांगलिक दोष आम बात है | पंडित हो या ज्योतिषी या फिर कर्म कांड के जानकार , इस दोष निवारण को लेकर कई नुस्खे आजमाते है | लेकिन एक शख्स ने मांगलिक दोष खत्म करने को लेकर जो कदम उठाया वो किसी आपराधिक वारदात से कम नहीं था | उसके इस कदमों को लेकर पुलिस हैरत में है | मामला पंजाब के जालंधर का है | यहां एक अजीब घटना में एक महिला ट्यूशन टीचर ने अपने ही 13 साल के स्‍टूडेंट के साथ शादी रचा ली। यह शादी टीचर की जन्म कुंडली में मौजूद ‘मांगलिक दोष’ निवारण के लिए की गई थी | यह शादी फर्जी तरिके से ही नहीं बल्कि अन्धविश्वास को बढ़ावा देते हुए रची गई थी | 

शिकायत में कहा गया है कि महिला टीचर और उसके घरवालों ने पूरी प्‍लानिंग के तहत एक लड़के को  जोर जबरदस्ती घर में बंधक बनाया था | यह छात्र इस महिला टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने आता था | महिला शिक्षक ने छात्र के परिजनों को परीक्षा का हवाला देते हुए उस छात्र को अपने घर पर ही एक सप्‍ताह तक रुकने का आग्रह किया था | शिक्षक की बातो में आकर छात्र के परिजनों ने उसे टीचर के घर में रुकने की अनुमति दे दी | इसके बाद शिक्षक के परिजनों ने इस छात्र को अपने ही घर में बंधक बनाकर उसकी शादी कर दी | हालांकि यह शादी एक टोटका थी | लेकिन इसकी रस्म अदाएगी आम शादी के संस्कारों की तर्ज पर निभाई गई थी | 

मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्‍चा अपने घर पहुंचा और उसने घरवालों को पूरी बात बताई। घटना जालंधर के बस्‍ता बावा खेल इलाके की है। जानकारी के मुताबिक महिला टीचर शादी नहीं हो रही थी | उसकी बढ़ती उम्र को लेकर परिजन परेशान थे। उन्हें किसी पंडित ने बताया कि लड़की की कुंडली में ‘मांगलिक दोष’ है | इसी वजह से उसकी शादी तय नहीं हो पा रही है। पंडित ने उन्हें यह भी सुझाव दिया कि इस मांगलिक दोष को मिटाने के लिए जरूरी है कि लड़की की शादी किसी कम उम्र के लड़के के साथ सांकेतिक रूप से करा दी जाए। इस टोटके को आजमाते हुए महिला शिक्षक के परिजनों ने घर में ट्यूशन पढ़ रहे इस 13 साल के बच्चे को पसंद कर लिया | इसके लिए फर्जी कहानी गढ़ी गई | महिला टीचर ने पढाई में कमजोर होने का हवाला देते हुए बच्‍चे के घरवालों से कहा कि उनके बेटे को ट्यूशन के लिए एक सप्‍ताह तक उसके घर पर रहना होगा। 

DEMO

उधर शादी के हफ्तेभर बाद जब लड़का घर आया तो उसके हाथों में रची मेहँदी देखकर घर वाले हैरत में पड़ गए | बच्चे की आपबीती सुनकर वे दंग रह गए। उन्‍होंने तुरंत बस्‍ती बावा खेल पुलिस स्‍टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि टीचर के घरवालों ने बच्‍चे के साथ टीचर की जबरदस्ती शादी कराई |  इस दौरान हल्‍दी-मेहंदी सहित शादी की तमाम रस्‍में पूरी की। यहां तक कि सुहागरात भी मनाई गई।

DEMO

इसके बाद पंडित के निर्देश पर टीचर को विधवा घोषित कर दिया गया | उसके घरवालों ने इस दौरान शोकसभा का आयोजन भी किया। उधर टीचर को जैसे ही पुलिस में घटना की शिकायत की जानकारी मिली तो वो भी अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंची | उसने मामले को रफा-दफा कराने की गुहार लगाते हुए इसे टोना टोटका बताया | बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद थाने के पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ अफसरों से मार्गदर्शन मांगा है |