सुपरस्टार अक्षय कुमार ने फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के पोस्टर में दिखाया इंटेंस लुक, दो घंटे में ही मिले 17 लाख से ज्यादा लाइक, कहा- एक लुक ही काफी है,जानें कब होगी रिलीज 

0
6

मुंबई / बॉलीवुड  सुपरस्टार   अक्षय कुमार इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसी बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज डेट को लेकर बड़ा बदलाव किया गाया है। हालांकि इस फिल्म के लिए फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा |फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को अब 26 जनवरी, 2022 को रिलीज किया जाएगा। लेकिन इस रिलीज डेट से ज्यादा चर्चा अब अक्षय कुमार के उस लुक की हो रही है जिसके साथ उन्होंने यह ऐलान किया है। 

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने फिल्म से अपना एक खतरनाक लुक शेयर करते हुए पोस्ट किया है। पोस्ट किए हुए अभी दो घंटे हुए हैं और इसे 17 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस तस्वीर में तस्वीर में अक्षय कुमार दाढ़ी, चंकी चेन और नकली आंख के साथ एक अजीब से कैरेक्टर को दर्शा रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘उनका एक लुक ही काफी है! # बच्चनपांडे 26 जनवरी, 2022 को रिलीज!। यानि अब एक साल बाद दर्शकों को अक्षय कुमार की ये फिल्म देखने को मिलेगी। 

अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में कृति सैनन और अरशद वारसी भी अहम भूमिकाओं में हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स किसी ऐसे इंसान की तलाश में थे जो अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग को मैच कर सके। वर्क फ्रंट पर बात करें तो अक्षय कुमार के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह ‘बेल बॉटम’, ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’ जैसी कई फिल्मों में नजर आएंगे।

बता दें कि इस साल अक्षय कुमार की कई बड़ी फिल्में दर्शकों को देखने मिल सकती हैं। साल 2020 में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार थी जब देश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। लिहाजा ट्रेलर रिलीज किए जाने के बाद भी फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। इसके अलावा आने वाले वक्त में दर्शकों को अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज, अतरंगी रे और बेल बॉटम भी देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़े : पति ने अपनी ही पत्नी को किया ब्लैकमेल , इंटरनेट पर डालीं अश्लील तस्वीरें , मामला दर्ज , पति फरार