नक्सली वारदात के खिलाफ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ने चलाया अभियान

0
9

रिपोर्टर – मनोज़  चंदेल 

राजनांदगांव/ बेगुनाह आदिवासियों को नक्सलियों द्वारा बेवजह मुखबिरी के संदेह में मौत के घाट उतारा जा रहा है। नक्सलियों द्वारा दिनांक 25.01.2021 को थाना कोहका अंतर्गत ग्राम कमखेड़ा निवासी इन्दर साय मण्डावी उम्र 65 वर्ष तथा ग्राम मुरारपानी निवासी दान साय घावड़े उम्र 30 वर्षको निर्ममता पूर्वक लाठी-ढण्ढे से पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया।उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना मानपुर में स्वयं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री डी.श्रवण द्वारा कैम्प कर क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुक्ष्मता से विभिन्न मोर्चों पर कार्य करने के लिए हिदायत दिया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीओपी अम्बागढ़ चौकी श्री घनश्याम कामडे़ के नेतृत्व में मानपुर थाने के उनि. टेकाम, रामनरेश यादव तथा अन्य आरक्षकों/महिला आरक्षकों व आई.टी.बी.पी. के जवानों के साथ मानपुर में फ्लेग मार्च निकाला गया जिसमें आम जनता, ठेला-खोमचा वालों, हाॅटल वालों आदि से रूबरू मुलाकात की गई। उनकी समस्याएं सुनी गई मानपुर के बस स्टैंड एवं अन्य भीड़भाड़ वाले जगहों में संदिग्ध लोगों एवं वाहनों की चेकिंग कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई।

पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रवण नक्सली घटना में पीड़ित परिवारवालों से मुलाकात कर शोकसंतप्त परिवार का ढांढ़स बंधाया गया मानपुर, औंधी, सीतागांव, मदनवाड़ा, कोहका क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गोंडवाना समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर नक्सलियों के हिन्सक घटनाओं को रोकने व ऐसे वारदात पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा/शांति बहाल करने हेतु बैठक लेकर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही उनसे पुलिस का सहयोग करने हेतु आग्रह करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु सुझाव भी मांगे गये। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में प्रतिबंधित संगठन भा.क.पा.माओवादी नक्स

ये भी पढ़े : किसान आंदोलन में नया मोड़, अब अन्ना हजारे की एंट्री ? आमरण अनशन के साथ किसानों के समर्थन में उतरने का फैसला, अन्ना को मनाने के लिए रालेगण सिद्धि जा रहे केंद्रीय मंत्री, दम तोड़ रहे किसान आंदोलन को अन्ना का सहारा