रायपुर : छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम सौम्या चौरसिया की ज्यूडिशियल रिमांड 14 दिनों तक बढ़ गई है। भ्रष्टाचार के मामलो की कुख्यात आरोपी सौम्या चौरसिया को सोमवार को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था।
बचाव पक्ष और ईडी की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी सौम्या को 02 जनवरी 2023 तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
ईडी की ओर से अदालत में पेश हुए अधिवक्ता सौरभ पांडे ने बताया कि कोल परिवहन मामले की जाँच अब भी जारी है। उनके मुताबिक आरोपी सौम्या से मिली जानकारी और तथ्यों की पड़ताल हो रही है। उधर,सौम्या चौरसिया का निलंबन आदेश पहेली बना हुआ है।
अभी तक उनके निलंबन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अलबत्ता सोशल मीडिया में वायरल एक कटा-फटा निलंबन आदेश जरूर सुर्खियां बटोर रहा है।