Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम सौम्या चौरसिया जमानत के लिए जाएँगी हाईकोर्ट, रायपुर की अदालत से जमानत खारिज

रायपुर। CG NEWS छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम और कुख्यात आरोपी सौम्या चौरसिया की आज जमानत रद्द हो गई। रायपुर की विशेष अदालत से सौम्या चौरसिया को राहत नहीं मिल पाई है। चौरसिया के वकीलों का दावा है कि फैसले की कॉपी मिलने के बाद वे हाईकोर्ट का रुख करेंगे। अदालत में ईडी ने सौम्या पर गवाहों को प्रभावित करने का अंदेशा जाहिर किया है। ईडी ने अदालत में कहा कि सूर्यकान्त तिवारी, समीर विश्नोई समेत अन्य पर लगे आपराधिक आरोपों से सौम्या का मामला लगभग अलग नहीं है। सौम्या की जमानत रद्द होने से बचाव पक्ष को तगड़ा झटका लगा है।

मनी लांड्रिंग और कोयले पर लेव्ही वसूली के मामले में राप्रसे अफसर सौम्या चौरसिया की बेल एप्लिकेशन पर आज सुनवाई पूरी हुई। ईडी की ओर बचाव पक्ष के तर्कों को सिलसिलेवार खारिज किया जाता रहा। इसके बाद न्यायाधीश अजय सिंह ने दो लाइन का फैसला जारी कर जमानत याचिका खारिज कर दी। इसमें यह कहा गया कि सौम्या चौरसिया को जमानत दिए जाने से साक्ष्य के साथ पूरी जांच प्रभावित होगी इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती है। बचाव पक्ष के वकील फैसल रिजवी ने बताया कि इस फैसले की सर्टिफाइड कापी मिलने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी।

Exit mobile version