एंटरनेटमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपने हॉट लुक्स के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। यही वजह है कि सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सनी ने ट्रांसपेरेंट मास्क पहना है जिससे उनका मुंह और नाक कवर है। इस मास्क की खास बात यह है कि इससे उनका मेकअप खराब नहीं होगा। इससे सनी का मेकअप भी क्लीयर दिख रहा है। सनी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘शूट के बीच में खुद को प्रोटेक्ट रखा है और मेकअप भी खराब नहीं होगा।’ सनी का यह मास्क फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है।
सनी को बॉलीवुड में 8 साल हो गए हैं। अपनी जर्नी को लेकर सनी ने कहा था, ‘मैं बहुत ही शुक्रगुजार हूं कि मुझे इतना कुछ मिला। लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। ये जर्नी थोड़ी मुश्किल भरी रही। बहुत सी क्रेजी चीजें हुई, लेकिन बुरी से ज्यादा अच्छी चीजें हुई।
मेरी जर्नी बाकी लोगों की जर्नी से काफी अलग है। मैं बहुत लक्की हूं कि लोगों ने मुझे एक्सेप्ट किया हालांकि लोगों को ऐसा करने में थोड़ा समय लगा। मेरे फैन्स ने मुझे अपना करियर बनाने में मदद की। अगर वे नहीं होते, तो शायद आज मैं यहां नहीं होती।’
सनी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पिछली बार वह पॉप्युलर रिएलिटी शो स्पिल्ट्सविला को होस्ट करते हुए नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में एक डांस नंबर किया था। अब वह फिल्म वीरमदेवी से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं।
इससे पहले सनी लियोनी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था उसे फोटो में सनी लियोनी ने बैक लेस ब्लैक कलर का गाउन पहना हैं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सनी लियोनी अक्सर अपने फैमिली के साथ तस्वीरे शेयर करती रहती हैं।