घर से ऑफिस का काम करने वाले लोगों का सुनील ग्रोवर ने बयां किया दर्द, बताया कैसा है वर्क फ्रॉम होम में लोगों का हाल  

0
8

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / लॉकडाउन के इन दिनों में कुछ लोग घरों पर हैं और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं | वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं | वर्क फ्रॉम होम कल्चर को अपनाया है। जिसके चलते लोगों को घर से ही काम करना पड़ा है, लेकिन इस कल्चर को अपनाने पर बहुत से लोगों को काफी चुनौतियों का भी समाना करना पड़ा रहा है। इन लोगों की चुनौतियों और मुश्किलों को अभिनेता सुनील ग्रोवर ने बेहद खास अंदाज में बयां किया है।

दरअसल कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इस मजेदार वीडियो में वह वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों के दर्द को बयां करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सुनील ग्रोवर वर्क फ्रॉम होम करते हुए नजर आ रहे हैं। वह इस दौरान वीडियो कॉल के जरिए अपने बॉस के साथ मीटिंग कर रहे होते हैं।

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि बॉस की बात सुनकर सुनील ग्रोवर रोने लगते हैं। इसके बाद उनका बॉस उनसे पूछता है कि क्या हुआ और सुनील बॉस की तारीफ में कहते हैं कि वह उनसे काफी प्रेरणा ले रहे हैं। ट्विस्ट भरे इस वीडियो में आगे दिखाया गया है कि सुनील ग्रोवर बॉस से प्रभावित होकर नहीं बल्कि मीटिंग के दौरान बॉस से छुपाकर प्याज काट रहे होते हैं इसलिए रो रहे हैं। उनकी आंख में आंसू प्याज की वजह से आते हैं। 

https://www.instagram.com/p/CBALzKAHf8A/?utm_source=ig_embed

इस वीडियो को साझा करते हुए सुनील ग्रोवर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह उन लोगों की स्थिति है जो इस समय वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं’। सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले सुनील ग्रोवर अपनी थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने की वजह से सुर्खियों में थे। 

https://www.instagram.com/p/B_9MekgnOZy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

सुनील ग्रोवर इंस्टाग्राम पर अपनी थ्रोबैक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘शुक्रिया पवन नागपाल। आप बहुत दयालु थे, ये तस्वीर आपने तब खींची थी जब मैं अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने की शुरुआत करने वाला था। आपका आभारी रहूंगा।’ गौरतलब है कि सुनील ग्रोवर की यह थोब्रैक तस्वीर उस समय की है जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था। उस वक्त उन्होंने यह फोटोशूट कराया था।

ये भी पढ़े : प्रेमी-प्रेमिका ने जीवन भर संग रहने के लिए हाईकोर्ट में दी दस्तक, परिवार के खिलाफ जाकर की शादी, ऑनर किलिंग और हमले के अंदेशे के चलते अदालत से दंपत्ति ने मांगी सुरक्षा, कोर्ट ने 10 हज़ार काजुर्माना ठोक दिया, आखिर क्यों ? पढ़े दिलचस्प खबर