जन्म कुंडली में आत्महत्या का योग, बड़े भाई की आत्महत्या के 3 दिन बाद छोटे भाई ने भी की खुदकुशी, दिल्ली के बुराड़ी तर्ज पर सामूहिक आत्महत्या का अंदेशा, दो गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

0
17

उज्जैन / मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन के एक इलाके में दिल्ली के बुराड़ी जैसा मामला सामने आया है | यहां एक ही परिवार के दो सगे भाइयों ने बारी-बारी से आत्महत्या कर ली | इसे संयोग ही कहिये कि मौत को गले लगाने के लिए दोनों भाईयों ने एक ही स्थान और तरीका चुना | दरअसल बड़े भाई की मौत के बाद छोटे भाई ने भी वहीं जाकर खुदकुशी कर ली जहां बड़े भाई ने अपनी जान दी थी | पुलिस ने दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है | मामले की तफ्तीश में दोनों भाइयों की खुदकुशी मामले में कुंडली-पंचांग कनेक्शन सामने आया है |

बताया जाता है कि सोमवार को पीयूष चौहान नामक शख्स ने आत्महत्या की | इसके दो दिन पूर्व उसके बड़े भाई प्रवीण चौहान ने भी आत्महत्या की थी | जानकारी के मुताबिक एक स्थानीय ज्योतिषशास्त्री ने प्रवीण की जन्म कुंडली बनाई थी | उसमे हर परिस्थिति में आत्महत्या का योग बताया गया था | इस कुंडली और पंचांग देखने के बाद वो काफी विचलित था | कुंडली में ग्रहों की खराब दशाओं का जिक्र करते हुए पीयूष के भाई प्रवीण ने लिखा था, जातक कितना भी प्रयास कर ले हर स्थिति में आत्महत्या का योग बना हुआ है. अब क्या बचा है ‘नथिंग’, अध्याय समाप्त, उन्होंने कुंडली के अंतिम में लिखा था- जय महाकाल

अपने बड़े भाई की आत्महत्या के तीसरे दिन प्रवीण चौहान ने भी शिप्रा नदी पर बने पुल से नीचे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी | हालांकि अपने सुसाइड नोट में उसने पारिवारिक समस्याओं का जिक्र किया है | अपने सुसाइड नोट में प्रवीण ने कर्ज और बीमारी का भी जिक्र किया है | उसने परिवार से श्राद्धकर्म नहीं करने का आग्रह किया है | हालांकि ये कर्ज एक जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर होने की बात की गई है |

जानकारी के मुताबिक चौहान परिवार में बड़े भाई की मौत के चलते घर में मातम पसरा हुआ था | ठीक तीसरे दिन उसी वक्त प्रवीण चौहान के छोटे भाई पीयूष चौहान ने भी शिप्रा नदी में नृसिंह घाट ब्रिज से उसी जगह छलांग लगा दी जहां से बड़े भाई ने लगाई थी | प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब एक घंटे के बाद शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया |

उधर शव देखकर प्रवीण की पत्नी का बुरा हाल था | फफक कर रोते हुए उसने अपने पति के मुंह में सांसें भरकर फिर से उसे उठाने की कोशिश की | हालांकि उसकी मौत हुए कुछ घंटे बीत चुके थे | पीड़ित पत्नी ने बताया कि पीयूष अपने बड़े भाई प्रवीण की तस्वीर पर फूल चढ़ाने के लिए माला लाने की बात कहकर घर से बाहर गया था |

उधर पुलिस अब आत्महत्या के इन दोनों ही मामलों की जांच कर्ज और सूदखोरी के एंगल के अलावा तंत्र-मंत्र और ज्योतिषशास्त्र से भी जोड़कर कर रही है | पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में भारी भरकम कर्ज और उसे चुकाने के बाद भी ब्याज लेने की बात की गई है | लिहाजा यह सूदखोरी से तनाव में आने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला भी हो सकता है |

इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एफआईआर के बाद दो लोग गिरफ्तार हुए हैं | उनके मुताबिक ये मध्यप्रदेश है, यहां कानून का राज है, ना तालिबानी संस्कृति चलेगी ना पठानी ब्याज चलेगा यहां कानून का राज चलेगा |