अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानों व सड़कों का जायजा लेने सुकमा एसपी पहूंचे जिले के आजाद भारत में पहली बार बनने वाले पक्के सड़क निर्माण के ठेकेदारों से चर्चा कर कार्य में गुणवत्ता व तेजी लाने दिया निर्देश

0
9

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा / छत्तीसगढ़ के घोर अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने बितें दिन सुकमा एसपी के एल ध्रुव पहूंचे । इस दौरान उन्होंने सुकमा जिला के आजाद भारत के बाद पहली बार बनने वाले सड़कों पुनः एक बार निरिक्षण किया । ज्ञात हो कि सुकमा एसपी ने बितें कुछ दिनों पहले लम्बे समय से निर्माणाधीन इन सड़कों का निरिक्षण कर कार्य प्रति उदासीनता व गुणवत्ता पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।

सुकमा एसपी श्री के एल ध्रुव सड़क मार्ग से मोटरसायकिल में अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित थाना गोलापल्ली पहुंच कर थाना का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने समस्त बल को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया । समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निराकरण करने का आश्वासन दिया । भ्रमण के दौरान एस पी ध्रुव ने पैदागुडम से गोलापल्ली तक निर्माणाधीन सड़क का निरिक्षण किया । जहां विगत कुछ माह पूर्व नक्सलियों ने सड़क को काट कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था ।

ये भी पढ़े :भीषण सड़क हादसा : ट्रक और कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत, टक्कर लगने से 11 लोगों की मौके पर मौत, 17 गंभीर रूप से घायल

थाना मरईगुड़ा में सड़क ठेकेदारों का लिया बैठक

गोलापल्ली भ्रमण पश्चात एस पी श्री ध्रुव थाना मरईगुड़ा पहुँचकर किस्टाराम-गोलापल्ली क्षेत्र के सड़क ठेकेदारों की बैठक लेकर उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण करने,अधूरे कार्य जल्द पूर्ण करने,तेज गति से कार्य करने दिशानिर्देश दिया । इस उनके साथ दौरान घोर नक्सली प्रभावित क्षेत्र में सेवा दे रहे एसडीओपी मरईगुड़ा पंकज पटेल,थाना प्रभारी मरईगुड़ा संदीप टोप्पो,थाना प्रभारी किस्टाराम भावेश शेंडे, डीआरजी प्रभारी मड़कम मुदराज पवन तिर्की मौजूद रहे ।