रिपोर्टर- रफीक खांन
सुकमा – पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे पुलिस बल का स्वागत करते हुए सुकमा एसपी के.एल. ध्रुव व एएसपी सुनील शर्मा ने हौसला अफजाई की । जिले में नक्सलियों से लोहा लेने ट्रेंड होकर पूरी तैयारी के साथ पहुँचे । 82 नए आरक्षक जगदलपुर से ट्रेनिंग पूरी कर सुकमा पहुँचे । पुलिस आरक्षकों को सुकमा एसपी के.एल. ध्रुव व सुकमा एएसपी आॅप्स सुनील शर्मा ने नक्सलियों के ख़िलाफ़ लड़ने के गुर सिखाये।
इस दौरान एसपी के.एल. ध्रुव ने नव आरक्षकों से कहा जीवन सभी जीते हैं । मगर धरती माँ की सेवा का मौक़ा हर किसी को प्राप्त नही होता । जंगल के असली शेर तुम हो ये साबित कर दो । नक्सलियों का ख़ात्मा कर बस्तर में शांति बहाली लाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए ।
ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस और केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल की बड़ी कामयाबी,नक्सली सरगना गिरफ्तार,पांच लाख का इनामी है माओवादी
इस दौरान एएसपी सुनील शर्मा ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से करने। पूरी बहादुरी व निष्ठावान से मुक़ाबला ड्यूटी करना है कहते नक्सलियों को जड़ से मिटाने की शपथ दिलाई । इस दौरान डीएसपी अनिल विश्वकर्मा एसडीओपी दोरनापाल अखिलेश कौशिक सुकमा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी दोरनापाल टीआई सुरेश जांगडे आर आई बुद्धेश्वर पैकरा आर आई प्रवीण खलखो एवं अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे ।