सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने हरी झंडी दिखाकर NEET परीक्षा के 96 विद्यार्थियों को आरोहण स्कूल से स्पेशल बस व कार से रायपुर रवाना किया

0
9

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – बितें दिनों सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने NEET की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को सुकमा मुख्यालय से रवाना किया । 96 विद्यार्थियो को आरोहण स्कूल से स्पेशल बस व कार से रायपुर रवाना किया । इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते कहा कि वह परीक्षा से बिल्कुल भी न घबराएं कोरोना संकट में सुरक्षित तरीके से राज्य सरकार द्वारा आप लोगों को परीक्षा केंद्र में पहुंचाया जा रहा है ।

इस क्षेत्र के विधायक व केबिनेट मंत्री कवासी लखमा एवं सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने आप सभी को परीक्षा से पूर्व अग्रिम शुभकामनाएं भेजी है । इससे पहले सुबह से ही सभी विद्यार्थियों को आरोहण बुलाया गया । एवं प्रत्येक विद्यार्थियों व पालकों का कोरोना टेस्ट किया गया । रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही सभी को 4 बसों में बिठाकर रवाना किया गया । इस साल जेईई व नीट परीक्षा के लिए छात्रों को कोरोना संक्रमण के दौरान आने वाली परेशानियों से बचाने के लिए राज्य सरकार ने यह पहल शुरू की है ।

इस दौरान भूतपूर्व पार्षद रम्मू राठी, युवा कांग्रेस नेता मनोज गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद, आशीष राम, प्रफुल्ल डेनियल, भारत यादव, प्रदीप नायर मौजूद थे ।