सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेस की जीत पर जताया आभार,कांग्रेस में जश्न व बधाईयों का दौर  | देंखे वीडियो 

0
25

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – दक्षिण बस्तर का तेजी से विकास की गति की ओर अग्रसर सुकमा जिला में मंत्री कवासी लखमा के पुत्र हरीश कवासी जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन हो गये है । इस निर्वाचन संपन्न के लिए कांग्रेस संगठन द्वारा जगदलपुर विधायक श्री रेखचंद जैन जी को पर्यवेक्षक बनाया गया था । जिसके बाद अध्यक्ष पद निर्वाचन प्रक्रिया को व उपाध्यक्ष दोनों पदों को निर्विरोध निर्वाचित करा लिया गया है । ज्ञात हो कि सुकमा जिला पंचायत में पहले भी अध्यक्ष उपाध्यक्ष के तौर हरीश कवासी बोड्डू राजा अपना पद निर्वाहन कर चूके हैं । इस बार के 11 जिला पंचायत सदस्यों वाले क्षेत्रों से एक तरफा 9 सदस्य कांग्रेस से जीत सुनिश्चित की थी । ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने तथा कोंटा से पांच बार विधायक जीत कर पुरे बस्तर में बितें चुनाव में व संगठन को मजबूती से पकड़े रहते हूए कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार के मंत्री पद संभालने हूए है । अपने पुत्र हरीश कवासी के कंधों पर दुसरे बार सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपते हुए सुकमा जिला वासीयों को एक सौगात दिए है । इस अवसर पर मंत्री पुत्र ने क्या कहा सुनिए आप इस विडियो में—-

हरीश के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर सुकमा जिला के सरपंच जनपद सदस्यों व जिला सदस्यों के साथ जिले के तीनों निकाय के अध्यक्ष उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय नेता कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का पुरा संगठन नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों ठेकेदारों के साथ सुकमा में भव्य रैली निकाली जा रही है । इस चुनाव को संपन्न कराने रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर जिला पंचायत सीईओ नूतन कवर डिप्टी कलेक्टर रवि साहू मौजूद थे