ऑनलाइन क्लास के दौरान आत्महत्या, पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर फांसी लगा ली, बाथरूम गया तो फिर नहीं लौटा, हैरत में परिजन और पुलिस

0
4

ग्वालियर / ऑनलाइन क्लास में बच्चे पढ़ते – लिखते नजर आते है | लेकिन इसी दौरान एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली | मध्यप्रदेश के ग्वालियर से यह स्तब्ध करने वाली घटना सामने आई है | यहाँ पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने क्लास के दौरान आत्महत्या कर ली | बताया जाता है कि ऑनलाइन क्लास के दौरान यह बच्चा अपने ही घर में पढाई कर रहा था | अचानक क्लास छोड़ वो बाथरूम में गया | जब काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया | जब बड़ी मुश्किल से दरवाजा खोला गया तो परिजन हैरत में पड़ गए | बाथरूम में इस छात्र की लाश दिखाई दी | बच्चे ने टाई के फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी | ये पूरी घटना थाटीपुर इलाके की दर्पण कॉलोनी की है |

बताया गया है कि सुसाइड करने से पहले इस बच्चे ने रोजाना की तरह ऑनलाइन क्लास अटेंड की थी | सदमे में आये परिजनों ने फ़ौरन पुलिस को सूचना दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है | बताया जाता है कि यह बच्चा पढ़ाई में होशियार था | फिर भी आखिर क्यों उसने फांसी लगाई | इस बात की विवेचना में पुलिस जुटी है | पीड़ित पिता अलकेश सक्सेना ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत होशियार था | योगा हो या इलेक्ट्रॉनिक सामानों के सर्किट | वो हमेशा कुछ नया तैयार करने के लिए एक्सपेरिमेंट किया करता था |

ये भी पढ़े : जवानों को फील गुड, सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने और पेंशन के पुनरीक्षण को लेकर नया प्रस्ताव पेश, लाखों देशभक्तों को होगा फायदा

उन्होंने बताया कि उनका बेटा दो ऑनलाइन क्लास अटेंड करता था | इनमे से पहली क्लास दोपहर 1:30 से 2:00 बजे तक होती थी तो वहीं दूसरी क्लास दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक चला करती थी | उन्होंने बताया कि दिन में ऑनलाइन स्कूल क्लास अटेंड करने के बाद भी उनका बेटा ऑनलाइन वीडियो से पढ़ाई कर रहा था | इस घटना से परिवार, शिक्षक और पुलिस भी हैरत में है | वे चर्चा कर रहे है कि ऐसा क्या हुआ कि इस छात्र को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ ? उधर घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने भी मौके का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है | जाँच में जुटे सब इंस्पेक्टर आरपी खरे ने कहा कि ऑनलाइन क्लास के दौरान क्या हुआ यह जानने का प्रयास किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि आत्महत्या का मुख्य कारण जानने के लिए सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है |