Site icon News Today Chhattisgarh

जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती हमला, ब्लास्ट में 49 लोगों की मौत, 55 से ज्यादा घायल,पाकिस्तान के पेशावर में हादसा

नई दिल्ली/ पाकिस्तान के पेशावर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लोग जुमे की नमाज़ पढ़ने जमात के रूप में मस्जिद में इकट्ठा हुए थे शुक्रवार याने जुमे की नमाज के दौरान यह आत्मघाती हमला हुआ मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी ने भीड़ के बीच खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया. जिससे वह मौजूद करीब 49 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 55 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

इस बड़े आतंकी हमले की सूचना मिलते ही पाकिस्तान की तमाम राहत बचाव टीमें मौके के लिए रवाना हुईं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि अब भी कई लोग बुरी तरह से घायल हैं, इसलिए मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. मौके पर पुलिस और राहत टीम के पहुंचने से पहले आसपास मौजूद लोगों ने घायलों की मदद की और अपनी बाइक और कार में उन्हें अस्पतालों तक पहुंचाया. 

पेशावर पुलिस ने इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है. मौके से सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है. वहीं अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस बड़े आतंकी हमले को किस संगठन ने अंजाम दिया है. फिलहाल पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और अन्य जगहों पर सर्चिंग की जा रही है. 

Exit mobile version