जशपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के जशपुर से चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चंगाई सभा के नाम पर ऐसा काम हो रहा था जिसका अंदाजा किसी को नहीं था। यहां इलाज के नाम पर चंगाई सभा कर भोली भाली जनता का धर्मांतरण कराया जा रहा था। जब ये बात ग्रामीणों को पता चली तो उन्होनें मिशनरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार चंगाई सभा करके बीमारियों का इलाज करने का दावा करते हुए धर्मांतरण करने वाले ईसाई मिशन के 6 धर्म प्रचारकों को हिरासत में लेने के साथ इनकी शिकायत करने वाले दर्जन भर से अधिक लोगों को बेवजह थाने में रोक लिया गया। पूरा मामला जिले के बगीचा थाना का है जहां ग्रामीणों ने चंगाई सभा कर रहे 6 धर्म प्रचारकों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बगीचा पुलिस धर्म प्रचारकों के साथ सूचना देने वाले 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों को पुलिस पूछताछ के लिए बुलाया।
वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस हमें पूछताछ के नाम पर दोपहर से थाने में बैठाकर पूछताछ कर रही है रात के 10.00 बज गए लेकिन हम लोग भूखे प्यासे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वही इस मामले में थाना प्रभारी जगसाय पैंकरा का कहना है कि अभी बयान चल रहा है मैं कुछ नहीं कह सकता।