देश में इतनी फीसदी महिलाएं करती हैं शराब का सेवन, तंबाकू खाने के मामले में ये राज्य है सबसे आगे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सर्वे में आया सामने

0
8

नई दिल्ली / भारत में नशीले पदार्थों के सेवन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक सर्वेक्षण किया गया है। इस सर्वेक्षण में सामने आया है कि भारत में शराब के सेवन के मामले में असम की महिलाएं बाकी राज्यों से काफी आगे हैं। इसमें बताया गया है कि असम में 15 से 49 साल की उम्र वाली 26.3 फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं। 2019-20 के लिए जारी किए गए डाटा के मुताबिक, शराब सेवन के मामले में असम की महिलाएं बाकी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे आगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए सर्वेक्षण के बाद जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर है, जहां 15 से 49 साल की उम्र वाली 23 फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं।

वहीं, इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि शराब के सेवन के मामले में राष्ट्रीय औसत 1.2 फीसदी है। इस सर्वेक्षण में सामने आया है कि चंडीगढ़ और लक्षद्वीप में शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या 0 फीसदी है। सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि मेघालय में 8.7 फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं। वहीं, अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शराब का सेवन करने वाली महिलाओं की संख्या 10 फीसदी से कम है। असम में 44.8 फीसदी महिलाएं सप्ताह में एक बार शराब पीती हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 35 फीसदी है। सर्वेक्षण के मुताबिक, देश में शराब का सेवन करने वालों में अरुणाचल प्रदेश के पुरुष सबसे आगे हैं।

राज्य के 59 फीसदी पुरुषों ने शराब के सेवन की बात स्वीकारी है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 29.2 फीसदी है। राष्ट्रीय स्तर पर 40.7 फीसदी पुरुष शराब का सेवन करते हैं। इस सर्वेक्षण के नतीजों में तंबाकू को भी केंद्र में रखा गया है। तंबाकू के सेवन के मामले में पश्चिम बंगाल के पुरुष और महिलाएं सबसे आगे हैं। पश्चिम बंगाल के 80.4 फीसदी पुरुष तंबाकू का सेवन करते हैं। वहीं, राज्य में 59.2 फीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं। वहीं, तंबाकू सेवन के मामले में तेलंगाना दूसरे नंबर पर है। यहां 70 फीसदी पुरुष तंबाकू का सेवन करते हैं, जबकि महिलाओं की संख्या 48.8 फीसदी है। उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम और बिहार में 60 फीसदी से ज्यादा पुरुष तंबाकू का सेवन करते हैं।

ये भी पढ़े : शादी में अड़ंगा लगाने पर गुस्साया युवक ने जेसीबी से उखाड़ फेंकी पड़ोसी की दुकान, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला