कॉलेज में 2 हफ्ते तक क्वारनटीन रहेंगे छात्र, फिर देंगे परीक्षा, कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा लेने का ये अलग तरीका चर्चा में

0
9

पुणे वेब डेस्क / देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तमाम राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद है | परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है | मकसद एक है कि, छात्रों को कोरोना संक्रमित होने से बचाया जाये | लेकिन पुणे में एक प्राइवेट डेंटल कॉलेज ने छात्रों की परीक्षा लेने का अलग तरीका निकाला है | उसका यह तरीका कामयाब रहा तो यह अन्य स्कूल – कॉलेजों के लिए नजीर बन सकता है |

कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि परीक्षा के दौरान सभी सुरक्षा उपायों, स्क्रीनिंग, सोशल डिटेंसिंग, स्वच्छता का पालन किया जाएगा | यूनिवर्सिटी के वाइंस चांसलर डॉ एन जे पवार ने कहा, अभिभावकों और छात्रों को आश्वस्त किया कि कॉलेज ने BDS और MDS कोर्सेज के 150 से अधिक छात्रों की परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी सावधानियां बरती जाएँगी |

महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित इस प्राइवेट डेंटल कॉलेज ने अपने 150 से अधिक छात्रों को कहा है दो हफ्तों तक कॉलेज में ही क्वारनटीन रहने के निर्देश दिए है | इस अवधि में उनका कोरोना टेस्ट भी होगा | मामला पिंपरी शहर के DY पाटिल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कॉलेज का है | यहाँ अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डेंटल कोर्स के छात्रों की परीक्षाएं कोरोना की वजह से प्रभावित हुई है |

कॉलेज प्रशासन ने नोटिस जारी कर अपने घर जा चुके छात्रों से भी कहा है कि उन्हें अपने संबंधित शहरों से निकलने से पहले अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा. इसके बाद कॉलेज पहुंचते ही खुद को दो हफ्तों तक क्वारनटीन करना होगा | “मैनेजमेंट ने छात्रों को सितंबर के पहले सप्ताह तक कॉलेज आने और तीसरे में परीक्षा के लिए उपस्थित होने से पहले दो सप्ताह के लिए अलग क्वारेंटाइन रहने को कहा है |’

ये भी पढ़े : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

उधर कॉलेज प्रशासन का यह फैसला कई अभिभावकों के लिए हैरत करने वाला है | कई छात्रों और उनके माता-पिता ने मांग की है कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं | उन्होंने कहा कि “पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में संक्रमण के फैलाव की हर कोई स्थिति जानता है | यही नहीं अधिकांश छात्र राज्य से बाहर के हैं, इसलिए उन्हें या तो विमान या बस से आना होगा | आवाजाही की इस प्रक्रिया में संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ने की आशंका है | ऐसे में कई छात्र परीक्षा से वंचित हो जायेंगे |