परीक्षा की घड़ी: कागज़ी कार्यवाही में अटकी छात्रों की पढ़ाई, आदिवासी बच्चों का भविष्य अधर में, कलेक्टर ने मामले का लिया संज्ञान…

0
5

भोपाल:- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में 26 आदिवासी बच्चे आज से शुरू हो रहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे. इस मामले में शिक्षा विभाग की बडी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इन आदिवासी बच्चों के शिक्षा विभाग ने एग्जाम फार्म ही नहीं भरवाएं. दरअसल मामला शासकीय हाई स्कूल के उमरई बेहरा का है. बच्चों के परिजन परेशान हो रहे हैं. उनका कहना है उन्होंने फीस भी दी थी. उसके बाद भी बच्चों के प्रवेश फार्म नहीं आये. जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया भी लापरवाही पूर्ण जबाब दे रहे हैं कि बच्चों ने एग्जाम फीस ही नहीं भरी थी. 

रायसेन जिले के शासकीय स्कूल के 26 आदिवासी बच्चों का मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे ने इस खबर पर लिया संज्ञान लिया है. उन्होंने बोर्ड आफिस अधिकारियों से बात कर बच्चों की परीक्षा कराने के लिए पत्र अभी मेल किया है. वहीं डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर का कहना है कि संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है.गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो रही है. बोर्ड परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी.