सूरज सिन्हा
बेमेतरा| जिले के पंडित भगवती प्रसाद मिश्रा शासकीय हाईस्कूल अंधियारखोर के बच्चों ने शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होने पर सुबह से ही स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे । प्राचार्य के मानने के बाद बच्चे नही माने और बेमेतरा नवागढ़ मुख्य मार्ग पर चककजाम कर दिया ।
बता दें कि जिले में सबसे ज्यादा विद्यार्थी वाले अंधियारखोर स्कूल में करीब 700 बच्चे अध्ययनरत हैं | इसके बाद भी शिक्षा विभाग ने स्कूल के 2 शिक्षकों को पिछले 6 महीनों से दूसरे ब्लॉक की स्कूल में अटैच कर दिया गया है |
प्राचार्य ने बच्चों को दी समझाइश
इसके कारण बच्चे जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर के पास शिक्षकों की कमी के कारण आवेदन दिए थे | जिसके बाद भी महीनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है | इसके बाद बच्चे पढ़ाई प्रभावित होने का हवाला देते हुए स्कूल में ताला जड़ दिए प्राचार्य ने उन्हें समझाइश के बाद भी बच्चे मानने को तैयार नही थे ।
बच्चों ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बोर्ड परीक्षा सिर पर है और 2 शिक्षकों को दूसरे ब्लॉक की स्कूल में अटैच कर दिया गया है | जिसके कारण हमने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया था | जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है | बच्चों ने कहा कि इस कारण हमने तालाबंदी किया है | बच्चे कानून को हाथ में ले रहे हैं । अच्छा मैं मान नहीं तो रहने की स्थिति में नवागढ़ बेमेतरा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया जिससे 2 घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रहा वही तहसीलदार और एसडीएम के द्वारा समझाइए और 3 शिक्षक तुरंत दिए जाने के बाद बच्चे शांत हुए ।