रायपुर की पांच सितारा होटल में छात्रों की मस्ती , टुन्न हुए छात्र , फ्रेशर पार्टी में पैग पर पैग , लेकिन साइड इफ़ेक्ट कॉलेज पर ,अब छात्रों को पकड़ाई जा रही TC

0
25

रायपुर : रायपुर की VIP रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में छात्रों की फ्रेशर पार्टी काफी रंग – बिरंगी रही। चलन के मुताबिक कई छात्रों ने जाम पर जाम टकराये  | मौका था जवानी की पहली दहलीज में फ्रेशर पार्टी के रंगों को चखने का लिहाजा छात्रों ने खूब मस्ती की। कई नाचे – कूदे तो किसी ने खा – पीकर मौज -मस्ती लूटी। जब पार्टी परवान चढ़ी तो कई छात्रों के सिर पर नशे का भूत भी सवार हो गया। फिर क्या था ,लड़खड़ाते कदम और बात – बात पर फिसलती जुबान। जैसे -तैसे ये छात्र अपने घर पहुंचे। लेकिन दूसरे दिन उनकी हालत देखने लायक नजर आई।

कॉलेज प्रशासन ने कई छात्रों को TC पकड़ाना शुरू कर दिया। एक बार फिर इन छात्रों के होश फाख्ता हो गए। उन्हें समझ में नहीं आया की पार्टी में ऐसा क्या हुआ की कॉलेज प्रशासन में सिर पर नया बवाल ला खड़ा किया। TC जारी करने की बात सुनकर कई छात्र कॉलेज से उलटे पांव लौट गए। 

बताया जाता है कि कॉलेज प्रशासन ने ही छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन करने के लिए पांच सितारा होटल को चुना था। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन की अनुमति से ही छात्र फ्रेशर पार्टी में शामिल हुए। बताया जाता है कि इस पार्टी में निगाह रखने और छात्रों को नियंत्रित करने के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई भी स्टाफ नियुक्त नहीं किया गया था।

नतीजतन इस पांच सितारा होटल की बार में कई उत्साही लड़के आ धमके। उधर बार बालाओं ने भी  छात्रों का जम कर स्वागत सत्कार किया। दरअसल इस दौरान बार में ग्राहकों का टोटा था। इधर मौका और दस्तूर से वाकिफ छात्र कहाँ रुकने वाले ? उन्होंने भी बारी – बारी अपनी जेब टटोली और फ्रेशर पार्टी का अपने ही अंदाज में लुफ्त उठाया। 

बताया जाता है कि इस पार्टी के बाद से कॉलेज प्रशासन उखड़ा – उखड़ा है। वो छात्रों को TC थमाने में आमादा है जबकि अभिभावक कॉलेज प्रशासन की करतूतो पर ही सवाल खड़ा कर रहे है। उनका आरोप है कि पांच सितारा होटलो में फ्रेशर पार्टी आयोजित करने का फरमान जारी करने वाले अध्यापको का मानसिक इलाज होना चाहिए। उनके मुताबिक कॉलेज का ऐसा विवादित फैसला छात्रों को नशे की ओर ढकेलना  जैसे है। उन्होंने तो अध्यापकों के भरोसे अपने बच्चों को फ्रेशर पार्टी में भेजा था। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। 

इधर खोजबीन के बाद भी यह पता नहीं चल पाया कि आखिर इस पार्टी में ऐसा क्या हुआ कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के  खिलाफ इतनी बडी कार्यवाही शुरू कर दी। यही नहीं ना तो होटल और थाने की ओर से कोई शिकायत सामने आई है , और ना ही किसी छात्र को इस फ्रेशर पार्टी से शिकायत है। फिलहाल न्यूज़ टुडे ने इस घटना को लेकर रायपुर के शंकराचार्य कॉलेज प्रशासन से इस मामले में प्रतिक्रिया जाननी चाही लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।