STUDENT SUICIDE : शॉपिंग मॉल से चॉकलेट चुराने का वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

0
7

अलीपुरद्वार :  पश्चिम बंगाल में एक छात्रा का शॉपिंग मॉल में चॉकलेट चुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।  हालांकि पीड़ित छात्रा की पहचान इसमें पुख्ता तौर पर नहीं हो रही थी। फिर भी कुछ लोगो ने उसकी पहचान जाहिर कर उसे  अपमानित किया। इस छात्रा ने आत्मग्लानि महसूस कर हैरान कर देने वाला कदम उठाया है। उसने वायरल वीडियो से आहत हो कर  आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

घटना पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले की है। यहाँ कॉलेज की एक छात्रा ने वायरल वीडियो देखकर आत्महत्या कर ली। वहीं, स्थानीय लोगों ने इसे लेकर मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि वीडियो बनाने और इसे ऑनलाइन पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अलीपुरद्वार पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा ने एक वायरल वीडियो से आहत होकर यह कदम उठाया है । पुलिस ने बताया कि एक शॉपिंग मॉल में चॉकलेट चुराने का उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

उधर पीड़ित परिवार में मातम पसरा है। लड़की के पिता ने बताया कि लड़की 29 सितंबर को अपनी बहन के साथ उनकी बेटी करीब के इलाके के एक शॉपिंग मॉल में गई थी। वहां से बाहर निकलते समय उसे कथित तौर पर चॉकलेट चुराते हुए पकड़ लिया गया था। उन्होंने बताया कि उसने चॉकलेट की कीमत चुकाई और स्टोर अधिकारियों से माफी भी मांगी थी। उनके मुताबिक इस घटना के दौरान शॉपिंग मॉल पर मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। फिर उसी रात, उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। ये वीडियो वायरल होकर उनकी बेटी के मोबाईल पर आया। इस वीडियो के वायरल होने से अपमानित होने पर उसने यह कदम उठाया।

पुलिस के मुताबिक, मृतका अलीपुरद्वार जिले के जयगांव थाना के सुभाष पल्ली में रहती है। वो तीसरे वर्ष की स्नातक छात्रा थी। उन्होंने बताया कि उसने घर में फांसी लगा ली। जयगांव के प्रभारी अधिकारी प्रबीर दत्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़े : – छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन अफसरों से ED की पूछताछ जारी