नए ज़माने के छात्र टीचर को करने लगे प्रपोज़,कहा- I Love You,टीचर बोली- पढ़ाना मुश्किल ,कभी सड़क पर तो कभी क्लास में छेड़ते हैं छात्र,वीडियो भी किया वायरल, केस दर्ज

0
21

मेरठ : नए ज़माने के छात्र अपने टीचर पर ही डोरे डालते नज़र आ रहे है। मामला मेरठ का है। यहाँ टीचर की खूबसूरती उनके लिए मुसीबत बन गई है। स्कूली छात्रों का दिल अपनी ही टीचर पर इस कदर गया है कि वे उन्हें प्यार का इज़हार करने लगे है। पीड़ित टीचर छात्रों के “आई लव यू” के जुमले से परेशान है। कई बार समझाने बुझाने के बावजूद भी छात्र अपनी दिल फेक अदा से बाज़ नहीं आ रहे है ,आखिरकर मनचले छात्रों को सबक सिखाने  के लिए टीचर को पुलिस का रुख करना पड़ा।

पीड़ित टीचर ने थाने में तीन छात्रों के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। टीचर का आरोप है कि स्कूल में 12वीं के छात्र काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं। कभी क्लास में तो कभी सड़क पर आते- जाते छेड़ते हैं। कभी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। 

उधर किठौर थाना क्षेत्र के इनायतपुर में पुलिस ने मनचले छात्रों पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शुचिता सिंह ने बताया कि, “टीचर की शिकायत पर तीनों आरोपी छात्रों पर IT एक्ट उल्लंघन और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है। 

मामला डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक इंटर कॉलेज राधना स्कूल का बताया जा रहा है। टीचर के मुताबिक,स्कूल में 12वीं कक्षा के तीन छात्र काफी दिनों से लगातार परेशान कर रहे हैं। कभी क्लास में तो कभी सड़क पर आते-जाते उसे छेड़ते हैं। कभी आई लव यू बोलते हैं तो कभी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं।उन्होंने बताया, “अपशब्द बोलने पर कई बार छात्रों को रोका, समझाया। मगर, इन तीनों छात्रों ने छेड़खानी जारी रखी। छात्रों ने उनका एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। टीचर ने बताया कि इस वीडियो को बनाने में आरोपी छात्र की बहन भी शामिल है।

थाने में छात्रों के खिलाफ शिकायत करने पहुंची टीचर ने न्यूज़ टुडे से कहा कि,अब कोई चारा नहीं रह गया।घटना के बाद से वह तनाव में हैं। छात्रों की इस हरकत से सामाजिक, पारिवारिक जीवन भी खराब हो रहा है।उन्होंने कहा कि उसने कई बार इन छात्रों को समझाया कि उसे परेशान न करें। लेकिन स्टूडेंट्स नहीं मानते। अपनी गरिमा में रहें। मगर, छात्रों ने अनुशासनहीनता की है।