MP News : प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही हुई उजागर, कई बार शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

0
20

इंदौर।MP News : इंदौर में एक प्रचार्य के उर पेट्रोल डालकर जान से मारने का मामला में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। बता दें पीड़िता आरोपी छात्र को लकेर पुलिस के पास 4 बार आवेदन दे चुकी थी। बावजूद इसके सिमरोल पुलिस ने इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई और छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जानकारी के अनुसार छात्र प्रोफेसर को फोन कर जान से मारने की धमकी देता था। इतना ही नहीं छात्र ने कुछ महीने पहले प्रोफेसर को उपर से फेंकन की भी कोशिश की थी।

बता दें इंदौर के एक कॉलेज की प्रिंसिपल पर छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे प्राचार्य बुरी तरह झुलस गईं। जानकारी के अनुसार वह 80 प्रतिशत झुलस चुकीं है और अस्पताल में भर्ती उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपी भी इस आग की चपेट में आ गया और वह भी 15 प्रतिशत झुलस गया। फिलहाल आरोपी का भी इलाज जारी है। डॉक्टर ने उसकी हालत में सुधार बताया है। आरोपी के डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।