बस्तर में चलाएं जा रहे मलेरिया मुक्त अभियान के बीच छात्र की मौत , मलेरिया होने के बावजूद हॉस्टल अधीक्षक ने नहीं कराया उपचार

0
16

बीजापुर / बस्तर में चलाएं जा रहे मलेरिया मुक्त अभियान के बीच एक बड़ी घटना सामने आई हैं | यहाँ मलेरिया पीड़ित एक आदिवासी छात्र की मौत हो गई है | मृतक छात्र का नाम प्रमोद कुड़ियाम है | वह छठवीं कक्षा का छात्र था और पोटाकेबिन स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रहा था | मृतक प्रमोद पापनपाल का रहने वाला था | परिजनों का आरोप है कि समय पर बेहतर इलाज नहीं मिलने से प्रमोद की मौत हुई है | 

जानकारी मिली है कि प्रमोद पिछले गई दिनों से बीमार था। उसने इसकी जानकारी पोटाकेबिन हॉस्टल के अधीक्षक को इसकी जानकारी दी थी। हॉस्टल अधीक्षक ने ब्लड टेस्ट कराया। टेस्ट रिपोर्ट में मलेरिया पाए जाने के बावजूद उसे बेहतर उपचार नहीं दिलाया गया। बल्कि उसे हॉस्टल से घर भेज दिया गया।